• img-fluid

    29 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

  • October 29, 2023

    1. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के ऊपर मंडराने लगा विमान, तुरंत खदेड़ा

    अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) की सुरक्षा (Security) में उस समय एक बड़ी चूक हो गई, जब उनके घर के ऊपर एक विमान (plane) मंडराने लगा। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, विमान ने नो फ्लाइंग जोन का उल्लंघन किया। इसके तुरंत बाद लड़ाकू विमानों ने खदेड़ दिया। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उस समय विलमिंगटन में अपने घर पर थे। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने कहा कि एहतियात के तौर पर लड़ाकू विमानों को भेजकर तत्काल कार्रवाई की गई। विमान में सवार नागरिकों और अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए विमान को पास के हवाई अड्डे पर उतरने के लिए कहा गया। इस दौरान राष्ट्रपति अपने घर पर थे। गुग्लील्मी ने कहा है कि हवाई क्षेत्र के उल्लंघन से उनकी गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) दोनों ने उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है।

     

    2. केरल: प्रार्थना सभा में हुआ जोरदार धमाका, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

    केरल (Kerla) के एर्नाकुलम में कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में जबरदस्त धमाका (Blast) हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस समय यह धमाका हुआ उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी. इस धमाके में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था. धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण रहे, यह अभी पता नहीं चल सका है. जिस समय धमाका हुआ उस समय हॉल में 2 हजार से अधिक लोग मौजूद थे. धमाके को लेकर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया किकि सुबह करीब नौ बजे विस्फोट हुआ और पुलिस सहायता मांगने के लिए कॉल आया. घटना के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें बचाव और राहत कर्मी तथा पुलिस कर्मी घायलों को घटनास्थल से बाहर निकाल रहे हैं. विस्फोट के बाद कन्वेंशन सेंटर के बाहर सैकड़ों लोग देखे गए.

     

    3. सरदार पटेल की जयंती पर लॉन्च होगा नया संगठन ‘मेरा युवा भारत’, PM मोदी का ऐलान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘मेरा युवा भारत’ नामक एक संगठन की नींव रखे जाने की घोषणा की, जो राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में देश क युवाओं को सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर प्रदान करेगा. आकाशवाणी पर रविवार को प्रसारित मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 106वीं कड़ी में देशवासियों से अपने विचार साझा करते हुए मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में खादी से जुड़े उत्पादों की बिक्री में हुए इजाफे का हवाला दिया. उन्होंने देशवासियों से एक बार फिर अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील की और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को ही एक बहुत बड़े राष्ट्रव्यापी संगठन की नींव रखी जा रही है और इस संगठन का नाम होगा ‘मेरा युवा भारत.’ पीएम मोदी ने कहा कि यह संगठन भारत के युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर देगा. प्रधानमंत्री ने इस महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित खादी भंडार में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री का उल्लेख करते हुए कहा, ‘10 साल पहले देश में जहां खादी उत्पादों की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम की थी, आज यह बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है.’ उन्होंने कहा कि खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग लोगों तक पहुंचता है. पीएम मोदी ने कहा कि इस बिक्री का लाभ बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों, किसानों, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वालों और कुटीर उद्योगों को मिलता है.

     


     

    4. केरल ब्लास्ट के पीछे हमास? खुफिया विभाग ने जारी किया था अलर्ट, निशाने पर यहूदी!

    दक्षिण राज्य केरल (southern state kerala) में कोच्चि के एर्नाकुलम में एक कन्वेंशन सेंटर में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है. इस ब्लास्ट में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर है. यह ब्लास्ट कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, उस वक्त हॉल में दो हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. चश्मदीदों ने बताया कि एक के बाद एक पांच धमाके हुए, जिसके बाद हॉल में आग लग गई. ब्लास्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की. इस ब्लास्ट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम करेगी. सीएम पिनाराई विजयन से बात के बाद अमित शाह ने ब्लास्ट वाली जगह एनआईए और एनएसजी की टीम भेजने के निर्देश दिए हैं. एनआईए और एनएसजी की टीम इस ब्लास्ट की सघन जांच करेगी. कहा जा रहा है कि जांच पूरी होने तक केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम वहीं रहेगी. ब्लास्ट के बाद सीएम विजयन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना के संबंध में जानकारियां इकट्ठा कर रहे हैं. सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं. डीजीपी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है.

     

    5. इजराइल-हमास वॉर बढ़ाएगा भारत की मुसीबत, बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

    इजराइल-हमास की जंग (Israel-Hamas war) का असर दुनियाभर में दिखने लगा है. दोनों देशों की जंग भारत की भी मुसीबतें बढ़ा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इजरायल-हमास युद्ध के चलते कच्चे तेल की आपूर्ति में कमी की आशंका बढ़ गई है. इस कारण कच्चे तेल की कीमतें इस साल 29 फीसदी बढ़ गई हैं. इससे ब्रेंट क्रूड वायदा 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. वहीं, अगर इजराइल और हमास का युद्ध नहीं रुका तो जल्द ही ये 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकता है. जो भारत की मुसीबतें बढ़ा सकता है. दरअसल, भारत क्रूड ऑयल का तीसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर और कंज्यूमर है. इजरायल युद्ध के कारण भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ सकती है. हालांकि उम्मीद यही है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बीच इस फिलहाल इसमें देरी हो. इतना ही नहीं इजराइल-हमास युद्ध के कारण भारत के बड़े कारोबारी घराने, जिसका कारोबार इजरायल में फैला है, उन्हें दिक्कत हो सकती है. अगर हम ऑफिशियल डाटा पर नजर डालें तो साल 2022-23 में पेट्रोलियम उत्पादों की खपत 10.2% बढ़ी, जिसके कारण पेट्रोल में 13.4%, डीजल में 12% और एयरक्राफ्ट टरबाइन फ्यूल में 47% की वृद्धि हुई. 2022-23 में घरेलू उत्पादन में 1.7% की गिरावट आने से आयातित कच्चे तेल पर हमारी निर्भरता 87.8% हो गई है. रियायती रूसी आपूर्ति के बावजूद, हमारा वार्षिक कच्चे तेल का आयात 158 बिलियन डॉलर था, जो 2021-22 की तुलना में 31% ज्यादा है. मात्रा के लिहाज से कच्चे तेल का आयात 9.4% बढ़कर 232.4 मिलियन मीट्रिक टन हो गया.

     

    6. इजराइल-हमास वार और कतर की घटना से सहमे निवेशक, भारत को हुआ 20,300 करोड़ का नुकसान

    इजराइल-हमास के बीच वार जारी है. कतर में भारतीयों को मौत की सजा (Death sentence to Indians in Qatar) सुनाई गई है. अमेरिकी इकोनॉमी में उतार-चढ़ाव जारी है. इन सब घटनाओं का असर भारत पर भी दिख रहा है. इन घटनाओं के चलते निवेशकों में डर का माहौल है. खासकर विदेशी निवेशकों में. दरअसल इन घटनाओं की वजह है से विदेशी निवेशकों नें भारतीय शेयर बाजार से 20,300 करोड़ रुपए निकाल लिए है. इन घटनाओं के चलते अक्टूबर में भारतीय बाजार में बिकवाली हावी है. क्रेविंग अल्फा के स्मॉलकेस प्रबंधक मयंक मेहरा के मुताबिक आगे चलकर एफपीआई के निवेश का प्रवाह फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों तथा वैश्विक आर्थिक घटनाक्रमों पर निर्भर करेगा. वहीं साथ ही शॉर्ट टर्म में गल्बोल लेबल पर अनिश्चितता और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के चलते एफपीआई सतर्क रुख अपनाएंगे. हालांकि, भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि शेयरों और बॉन्ड में विदेशी निवेशकों का आकर्षण बनाए रखेगी.

     


     

    7. ’20 मिनट के अंदर हो गए तीन विस्फोट’, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ब्लास्ट का आंखों देखा हाल; जानें विस्फोट से जुड़ी हर जानकारी

    केरल के एर्नाकुलम (Ernakulam, Kerala) में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन ब्लास्ट के बाद पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई और पुणे को खास तौर पर अलर्ट किया गया है. इसके अलावा जहां-जहां यहूदी धर्मस्थल हैं, वहां हाई लेवल सिक्योरिटी बढ़ा दी है, लेकिन इन धमाकों के बाद राज्य सरकार, केंद्र सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियां एक्टिव हो गईं हैं. धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की. वहीं, एनएसजी की NBDS टीम और एनआईए टीम केरल के लिए रवाना हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने अस्पतालों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं. केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में यह ब्लास्ट हुआ है. प्रत्यदर्शियों के मुताबिक, कन्वेंशन सेंटर के हॉल में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए. बताया गया है कि जब धमाके हुए तब मौके पर 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे और सभी प्रार्थना कर रहे थे.  केरल पुलिस के मुताबिक, पुलिस को करीब 9 बजे एक कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में ब्लास्ट हुआ है. इसके 5 मिनट अंतराल के बाद वहां दूसरा ब्लास्ट हुआ. दो ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. विस्फोट से वहां आग भी लग गई. लोग खुद को बचाने के लिए भागने लगे. प्रत्यक्षदिर्शियों के अनुसार, 15-20 मिनट के अंतराल पर तीसरा ब्लास्ट भी हो गया.

     

    8. इस शख्स ने ली केरल में हुए धमाके की जिम्मेदारी, सरेंडर भी किया; पुलिस कर रही पूछताछ

    केरल के कोच्चि में हुए धमाके (Blasts in Kochi, Kerala) के मामले में एक शख्स ने जिम्मेदारी लेते हुए सरेंडर किया है। शख्स की पहचान डोमेटिक मार्टिन के रूप में हुई है। मार्टिन ने केरल के त्रिशूर जिले के कोडगरा थाने में सरेंडर किया है और ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और उसके दावे की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, वो यहोवा समुदाय से ही है। पुलिस उससे गंभीरता से पूछताछ कर रही है। इस शख्स ने पुलिस को बताया है कि वह उसी ईसाई संप्रदाय यहोवा के गवाहों से संबंधित है। पुलिस उसके दावे की पुष्टि कर रही है और अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वह वास्तव में विस्फोट से जुड़ा है। इस शख्स ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर धमाके की जिम्मेदारी ली, फिर त्रिशुर पुलिस के सामने सरेंडर किया। अपने फेसबुक पोस्ट में डोमेटिक मार्टिन ने कहा कि हेलो मेरा नाम मार्टिन है। आज जो हुआ उसके बारे में आप सभी को पता चल गया होगा। यहोवा साक्षी के कन्वेंशन में बम ब्लास्ट हुआ, वहां हालात गंभीर हुए। वहां क्या हुआ मुझे नहीं मालूम, लेकिन ये हुआ है और उसकी पूरी जिम्मेदारी में लेता हूं। मैंने ही वो बम धमाका किया है। मैंने ऐसा क्यों किया, वो मैं आपको बताना चाहता हूं।

     


     

    9. शिंदे गुट को बड़ा झटका, सांसद हेमंत पाटिल ने दिया इस्तीफा

    मराठा समुदाय (Maratha community) को आरक्षण दिलाने (get reservation) के लिए मनोज जारंगे पाटिल की भूख हड़ताल जारी है. मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की सियासत गरमा गई है. कई गांवों में नेताओं, मंत्रियों और विधायकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. नेता जहां भी जा रहे हैं, मराठा प्रदर्शनकारी उनका विरोध कर रहे हैं. अब मराठा आरक्षण के समर्थन में मंत्री और सांसद भी उतर गए हैं. यही नहीं रविवार को शिंदे गुट के हिंगोली लोकसभा क्षेत्र से सांसद हेमंत पाटिल (MP Hemant Patil) के पास आरक्षण समर्थक प्रदर्शनकारी पहुंचे तो उसी समय सांसद ने अपने लेटरपैड पर लोकसभा अध्यक्ष के नाम (Name of Lok Sabha Speaker) से पत्र लिखकर सांसद पद से इस्तीफा दे दिया. सांसद हेमंत पाटिल ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा, ‘महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए आरक्षण का मुद्दा कई वर्षों से लंबित है. इसको लेकर मराठा समुदाय की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. मैं मराठा समुदाय के लिए, किसानों के लिए कई वर्षों से लड़ रहा हूं. इसलिए, मैं मराठा समुदाय के आरक्षण आंदोलन का समर्थन करता हूं.” हेमंत पाटिल के सांसद पद से इस्तीफा देने की खबर सार्वजनिक होने के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. मराठा आरक्षण के समर्थन में विभिन्न जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं.

     

    10. केरल में हुए धमाकों के बाद हाईअलर्ट पर UP के सभी जिले, जारी किए गए आदेश

    केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले (Ernakulam district) के कलमश्शेरि के एक कनवेंशन सेंटर (convention center) में लगातार एक के बाद एक हुए धमाकों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित (High alert declared in all districts of Uttar Pradesh) कर दिया गया है। यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इसके आदेश जारी किए हैं। सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। यूपी पुलिस का कहना है कि वह लगातार खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। एटीएस की टीमें पिछले दिनों में मिले इनपुट्स को खंगाल रही हैं। राजधानी लखनऊ में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। यहां आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच भी हो रहा है। लखनऊ में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रदेश के बड़े शहरों खासकर कानपुर, मेरठ, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, हापुड़, बागपत, बरेली, रामपुर, आगरा में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े सभी कार्यक्रमों पर नजर रखें। प्रदेश में जहां कहीं भी इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध से जुड़े कार्यक्रम या किसी के समर्थन या विरोध में जो कार्यक्रम हो रहे हैं उन सब पर पुलिस से नजर बनाए रखने को कहा गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इन कार्यक्रमों में मौजूद सभी लोगों की जानकारी जुटाई जाए।

    Share:

    टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 100 रन से रौंदा, विश्व कप में हासिल की लगातार छठी जीत

    Sun Oct 29 , 2023
    नई दिल्ली: वनडे विश्व कप (one day world cup) के 29वें मैच में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड (defending champions england) से हुआ. मैच में भारतीय टीम (Indian team) ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 229 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved