• img-fluid

    वर्ल्डकप में पहली बार 0 पर आउट हुए विराट कोहली

  • October 29, 2023

    नई दिल्ली: वर्ल्डकप (World Cup 2023) में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया लखनऊ में इंग्लैंड (England) के सामने उतरी. अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए भारत को जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने जल्दी जल्दी विकेट चटकाकर टीम इंडिया को दबाव में डाल दिया है. शुभमन गिल 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए. पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर पाए. फैंस को उम्मीद थी कि किंग कोहली से एक और मास्टर क्लास देखने को मिलेगी. पर कोहली 9 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए. यह वर्ल्डकप इतिहास में पहला मौका है जब कोहली ‘0’ आउट हुए. इसके बाद कोहली ड्रेसिंग रूम में काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने अपने बगल में पड़ी कुर्सी पर जोर से हाथ मारा और गुस्सा जाहिर किया.

    कोहली वनडे और टी20 वर्ल्डकप में अब तक 56 पारियों में बिना रन बनाए कभी आउट नहीं हुए थे. उनका यह सुनहरा सफर लखनऊ में थम गया. 8 गेंद तक पहला रन नहीं आने के बाद कोहली का सब्र टूटा और वह डेविड विली की गुड लेंथ पर बड़ा शॉट खेलने चले गए, लेकिन बल्ले से गेंद का सही संपर्क नहीं हुआ और गेंद मिडऑफ पर खड़ी हो गई. जहां बेन स्टोक्स ने आसान कैच लपका.


    इंग्लैंड के खिलाफ डक पर आउट होते ही कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए. भारत के लिए टॉप-7 में बैटिंग करने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ कोहली संयुक्त रूप से नंबर एक पर पहुंच गए हैं. सचिन भी अपने करियर में 34 बार डक पर आउट हुए थे. सचिन जहां 782 इंटरनेशनल पारियो में 34 बार खाता नहीं खोल पाए थे, वहीं कोहली 569 पारियों में ही 34 बार डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. कोहली वनडे में डेढ़ साल बाद डक पर आउट हुए हैं. वह आखिरी बार फरवरी 2022 में किसी वनडे में खाता नहीं खोल पाए थे.

    Share:

    झारखंड की राजधानी में विस्फोट, 2KM तक सुनाई दी धमाके की आवाज, कई घरों के चटके शीशे

    Sun Oct 29 , 2023
    नई दिल्ली। केरल के कलामासेरी (Kalamassery, Kerala) में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi, capital of Jharkhand) में भी विस्फोट हुआ है। हालांकि दोनों घटनाओं में कोई कनेक्शन नहीं है। धमाके के बाद आसपास के कई घरों के शीशे टूट गए हैं। उनमें काफी नुकसान भी हुआ है। जांच में सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved