जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जयपुर की पूर्व मेयर और सचिन पायलट की करीबी ज्योति खंडेलवाल ने बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. सूत्रों के मुताबिक ज्योति खंडेलवाल किशनपोल विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं. माना जा रहा है कि किशनपोल विधानसभा सीट के लिए बीजेपी को मजबूत उम्मीदवार की तलाश थी.
ज्योति मिर्धा के बाद अब ज्योति खंडेलवाल के बीजेपी में आने से कई समीकरण नये बन रहे हैं. जयपुर में इस फेरबदल के बाद कई सीटों पर जातिगत समीकरण बनेंगे और बिगड़ेंगे भी. वहीं पूर्व विधायक चंद्रशेखर वैध, कांग्रेस से पूर्व विधायक नंदलाल पूनिया, झुंझुनूं से हरी सिंह सहारण, सावरमल मेहरिया बीजेपी में शामिल हुए हैं. विद्याधर नगर से भी कई लोगो ने की बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
राजस्थान में कांग्रेस की दो बड़ी महिला चेहरा ज्योति खंडेलवाल और ज्योति मिर्धा ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इसके बाद कई समीकरण बनने लगे हैं. जयपुर की सांगानेर विधान सभा सीट से वैश्य वर्ग से आने वाले अशोक लाहोटी का बीजेपी ने टिकट काट दिया है. इससे जहां वैश्य वर्ग नाराज हो रहा था उसे साधने के लिए बीजेपी ने ज्योति को बीजेपी में जॉइन करा दिया है. ज्योति मिर्धा बीजेपी में आने के बाद नागौर में भी इसका असर दिखने लगा है. हनुमान बेनीवाल ने भी अपनी रणनीति में बदलाव के संकेत दिए हैं.
चुरू जिले की तारानगर विधान सभा सीट से विधायक रहे चंद्रशेखर वैध को बीजेपी में शामिल करा लिया गया है. उनके पिता लंबे समय तक राजस्थान मंन्त्री और आठ बार विधायक रहे हैं. नंदलाल पूनिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं और उन्होंने बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण की है. इसके कई समीकरण बताए जा रहे हैं. डॉक्टर हरि सिंह सारण सीकर की मंड़वा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. संवारवाल महरिया में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण की है. पूरे शेखावटी में एक संदेश देने की तैयारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved