30 अक्टूबर को दोनों दलों की रैली और सभा, अमित शाह हो सकते हैं शामिल
इंदौर। 30 अक्टूबर को राजबाड़ा चौक (Rajbada Chowk) एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा (Congress-bjp) की राजनीतिक ताकत का गवाह बनने जा रहा है। नामांकन के आखिरी दिन दोनों ही दल अपनी ताकत लगाएंगे। पहले समय कांग्रेस को दिया गया है, लेकिन कांग्रेसियों को भाजपा की सभा के पहले यहां से निकलना होगा। कांग्रेस की सभा मोती तबेला क्षेत्र में होगी तो भाजपा की राजबाड़ा पर, जिसमें अमित शाह शामिल हो सकते हैं। वे इसी दिन संभागीय बैठक लेने इंदौर आ रहे हैं।
फिलहाल अमित शाह (Amit Shah) का कार्यक्रम संभागीय बैठक में शामिल होने का ही है। वे सुबह बैठक लेंगे। अगर बैठक से समय मिल जाता है तो वे फिर राजबाड़ा चौक पहुंच सकते हैं। फिलहाल उनका कोई कार्यक्रम भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में जाने का नहीं है। भाजपा को साढ़े 12 बजे से 3 बजे तक का समय दिया गया है। भाजपा के प्रशासनिक प्रभारी मनोहर मेहता ने बताया कि हमें जिस समय में अनुमति मिली है, उसमें हम अपनी सभा भी कर लेंगे और नामांकन रैली भी निकाल लेंगे। सभा में प्रदेश के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) और वरिष्ठ नेता मौजूद रहने वाले हैं। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि अभी गृहमंत्री अमित शाह का कोई कार्यक्रम नामांकन रैली में शामिल होने का नहीं है, क्योंकि संभागीय बैठक में ही समय हो जाएगा। भाजपा सभा के माध्यम से जोरदार शक्ति प्रदर्शन भी करेगी और सभी 6 शहरी उम्मीदवारों को कार्यकर्ताओं के साथ बुलाया गया है। वहीं इसके पहले कांग्रेस को राजबाड़ा चौक से 10 बजे की अनुमति दी गई है। इसमें उन्हें यहां से नामांकन रैली शुरू करना होगी, लेकिन भाजपाइयों के मजमे के पहले उन्हें यहां से निकलना होगा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने बताया कि हमें सवा 12 बजे तक की अनुमति मिली है और हमारी सभा कलेक्टर कार्यालय के पास मोती तबेला परिसर में होगी। अभी प्रत्याशियों को कांग्रेस ने बी फार्म नहीं दिए हैं। इसी दिन कांग्रेस प्रत्याशी भी बी फार्म जमा करेंगे। उनके फार्म जमा करवाने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला, पंजाब के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रहे और धुरंधर प्रवक्ता राजा बरार भी मौजूद रहने वाले हैं। फिलहाल दिग्विजयसिंह का कोई कार्यक्रम इंदौर आने का नहीं है, लेकिन ऐनवक्त पर वे आ सकते हैं। दोनों ही राजनीतिक दल शहर की गतिविधि के प्रमुख केंद्र राजबाड़ा चौक से अपनी राजनीति की शुरुआत करने जा रहे हैं। चूंकि अब चुनाव प्रचार जोर पकडऩे वाला है, इसलिए दोनों ही दल अपनी-अपनी ताकत बताने का मौका नहीं चूकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved