इंदौर (Indore)। मांगलिया से दो किलोमीटर दूर गारीपीपल्या गांव में कल शाम जिस ट्रांसफार्मर ऑइल बनाने वाली बंसल पैट्रोकेमिकल ऑइल कंपनी में लगी आग लगी थी उसको बुझाने का काम दूसरे दिन भी जारी रहा। दमकलकर्मियों ने रास्ता बनाने के लिए जेसीबी से शेड भी तोड़ा। उधर आग में झुलसे कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस ऑइल कंपनी में आग में पांच ऑइल टैंक चपेट में आए हैं। वहीं यहां काम कर रहा कर्मचारी 33 वर्षीय विनोद निवासी मांगलिया भी झुलसा है, जिसका इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज तडक़े आग फिर भभक गई। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कंपनी में लगी आग की लपटें करीब एक किलोमीटर तक दिखाई दे रही थीं। छावनी स्थित एक फुटवियर की दुकान में कल रात ढाई बजे करीब अचानक आग लग गई, जिसके कारण दुकान में रखे जूते-चप्पलें आदि जल गए। चंूकि मौके पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए ज्ञात नहीं हो पाया कि इसका मालिक कौन है और न ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो पाया है। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग बुझाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved