पणजी। गोवा की कोलवले केंद्रीय जेल के चार अधिकारियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जेल के कैदी रावण का पुतला जलाते दिख रहे हैं।
जेल महानिरीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को सहायक अधीक्षक चंद्रकांत हरिजन, जेलर महेश फडते और अनिल गांवकर तथा सहायक जेलर रामनाथ गौडे को निलंबित करने का आदेश जारी किया। सूत्रों ने बताया कि सोशल मीडिया पर दशहरा की पूर्व संध्या पर कैदियों द्वारा पटाखों का इस्तेमाल कर रावण दहन करने का वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। गौरतलब है, दशहरा उत्सव के दौरान रावण के पुतले को जलाना पूरे भारत में एक आम बात है। इस साल विजयादशमी के नाम से मनाया जाने वाला दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है।
इसकी होगी जांच
एक अधिकरी ने बताया कि निलंबन आदेश में कहा गया है कि जेल अधिकारियों को जवाब देना होगा कि बिना पूर्व अनुमति लिए कैदियों को पुतला जलाने की अनुमति कैसे दी गई। इस बात की भी जांच की जाएगी कि जेल परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति कैसे दी गई। यह भी बताया कि निलंबन आदेश में कहा गया है कि यह घटना जेल की सुरक्षा के मुद्दे को उजागर करती है। अधिकारी ने कहा, ‘जेल अधिकारियों को इस पूरे मामले के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया है और इसलिए उन्हें जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved