नई दिल्ली। इंडिया (India) का नाम भारत (Bharat) के लिए चली आ रही लंबी जद्दोजहद के बाद इस दिशा में एक निर्णायक कदम उठाया गया है। मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में रेलवे मंत्रालय की तरफ से एक प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें इंडिया का नाम भारत करने की मांग है आपको बता दें कि इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों में इंडिया की जगह भारत नाम का प्रयोग किया जाने लगा है। मोदी कैबिनेट में पहली बार किसी मंत्रालय की तरफ से इस बारे में पहल की गई है।
आपको बता दें कि NCERT की किताबों में आवश्यक परिवर्तनों को लेकर बने पैनल के एक प्रस्ताव में भी इंडिया की जगह भारत नाम करने की सिफारिश की गई थी। जिसेएनसीईआरटी ने मंजूरी दे दी है. पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने कहा, यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है.
एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश उस वक्त की गई है, जब सियासी हलको में INDIA नाम को बदलकर भारत रखने पर राजनीतिक चर्चाएं जोरों पर हैं. INDIA से बदलकर भारत नाम रखे जाने की सुगबुगाहट बीते महीने सितंबर में तब शुरू हुई जब जी20 के आयोजन के दौरान भारत की राष्ट्रपति के नाम से भेजे गए निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की बजाए ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया था.
इससे पहले 9 सितंबर को जी-20 कार्यक्रम के दौरान भारत मंडपम में आयोजित होने वाले डिनर के निमंत्रण पत्र में ‘द प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ की ओर से न्योता भेजा गया है। गौरतलब है कि जी-20 में इस तरह भारत के नाम का इस्तेमाल शुरू होने के साथ ही उस बहस को भी जोर मिला है, जिसमें इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की बात कही जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved