• img-fluid

    X ने लॉन्च किए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान, जानें इनकी कीमत और क्या मिलेंगी सुविधाएं

  • October 28, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social media platform) ने दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान (Two new subscription plans) लॉन्च (launched) किया है। पहला सब्सक्रिप्शन मॉडल प्रिमियम+ टियर (Model Premium+ Tier) है, जिसकी कीमत 16 अमेरिकी डॉलर है। इस मॉडल के तहत यूजर को विज्ञापन नहीं दिखाए देंगे। इसके अलावा यूजर को रिप्लाई बूस्ट भी मिलेगा। वहीं, दूसरे सब्सक्रिप्शन मॉडल का नाम बेसिक (second subscription model is Basic) है, जिसकी कीमत तीन अमेरिकी डॉलर है। इसके तहत यूजर को ब्लू टिक नहीं मिलेगा। हालांकि, अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। जैसे लंबे पोस्ट लिखना, पोस्ट को संपादित करना और छोटा रिप्लाई बूस्ट शामिल है।


    ऑडियो-वीडियो की मिली सुविधा
    एक लंबे इंतजार और टेस्टिंग के बाद एक्स ने हाल ही में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर जारी कर दिया है। X के कई यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिख रहा है। कई यूजर्स को ऑडियो-वीडियो कॉलिंग का नोटिफिकेशन X एप को ओपन करते ही मिला है। यूजर्स को एक्स के एप पर “Audio and video calls are here!” नाम से नोटिफिकेशन मिल रहा है। इसके अलावा एप सेटिंग में एक नया ऑप्शन “Enable audio and video calling” भी दिख रहा है, हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि नया फीचर केवल X के प्रीमियम यानी एक्स ब्लू के यूजर्स के लिए है या फ्री वर्जन वाले यूजर्स के लिए भी है।

    अक्तूबर 2022 के बाद ट्विटर के विज्ञापन का राजस्व 50% तक कम हुआ
    ट्विटर ब्रांड जैसे-जैसे कमजोर हुआ विज्ञापनदाताओं की संख्या घटी है। विज्ञापनदाता मस्क के विवाद पैदा करने और सामग्री नियमों को तोड़ने वाले ट्वीटर्स को बढ़ावा देने से चिंतित दिखे हैं। मस्क की ओर से अक्तूबर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से कंपनी का विज्ञापन राजस्व 50% से ज्यादा घटा है।

    इनसाइडर इंटेलिजेंस के विश्लेषक जैस्मीन एनबर्ग ने कहा, “ट्विटर का कॉर्पोरेट ब्रांड पहले से ही मस्क की मौजूदगी के कारण प्रभावित हो चुका है। नाम चाहे ट्विटर हो या एक्स ब्रांड इक्विटी और विज्ञपनदाओं की संख्या पहले से ही प्रभावित हो चुकी है। विपणन और ब्रांड परामर्श समूह मेटाफोर्स के सह-संस्थापक एलन एडम्सन के अनुसार, “ट्विटर का नाम बदलने फैसला व्यवसाय और ब्रांड के दृष्टिकोण से पूरी तरह से तर्कहीन है। उन्होंने इसे मस्क की ओर से लिया गया “अहंकार का निर्णय” कहा। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह इतिहास में एक व्यवसाय और ब्रांड के लिए लिया गया सबसे बुरा फैसला है।”

    Share:

    दिग्विजय का बड़ा दावा, बोले- सिंधिया का मैंने किया सपोर्ट, मनमोहन सिंह से कहकर बनवाया मंत्री..

    Sat Oct 28 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) में वार-पलटवार का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Central Minister Jyotiraditya Scindia) को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैंने सपोर्ट (supported) किया था. मनमोहन सिंह (Manmohan […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved