• img-fluid

    दिल्ली में नई तकनीक, अब ड्रोन से बुझाई जाएगी आग, जानें इसकी खासियत

  • October 27, 2023

    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में जल्द ही ड्रोन से आग बुझाई जाएगी। दिल्ली दमकल विभाग (Delhi Fire Department) ने अब ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी कर रहा है। गुजरात की एक आईटी कंपनी (IT company of Gujarat) के द्वारा निर्मित ड्रोन युक्त कैफ फोम टेंडर ने रोहिणी के ट्रेनिंग सेंटर (Rohini’s Training Center) में दमकल विभाग की टीम ने शुक्रवार को डेमोस्ट्रेशन दिया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी देश के किसी भी राज्य में फायर ब्रिगेड के पास ड्रोन से आग बुझाने की हाईटेक टेक्निक उपलब्ध नहीं है। यदि आने वाले समय में दिल्ली फायर ब्रिगेड किसी भी कंपनी से ड्रोन खरीदता है तो यह देश का पहला फायर सर्विस हो जाएगा, जिसके पास ड्रोन से आग बुझाने वाला सिस्टम होगा।

    दमकल विभाग के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने कहा की लगातार फायर सर्विस को अत्याधुनिक गाड़ियों से लैस करने की कोशिश की जा रही है। पहले रॉबर्ट लाया गया जब उसका बेहतर इस्तेमाल होने लगा तो उसके बाद स्नैक लेडर गाड़ी भी खरीदी गई। यह गाड़ी सांप की तरह अंदर कोने में घुसकर आग बुझाती है और इसमें अत्याधुनिक कैमरे और आग बुझाने वाले जेट लगे होते हैं। बिना अगले हिस्से में फायरमैन को तैनात किए उसका इस्तेमाल आग बुझाने में किया जाता है। अब ड्रोन से और हाई टेक्निक से बुझाया जा सकता है।


    डेमोस्ट्रेशन के दौरान फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के साथ चीफ फायर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह, ट्रेनिंग सेंटर से डिप्टी चीफ ए के मलिक, एम के चटोपाध्याय, डिविजनल ऑफिसर मुकेश वर्मा, वेदपाल, संदीप दुग्गल, एसिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सोमवीर, ए. के शर्मा, रविनाथ, मनीष, नागेंद्र, दीपक हुड्डा सहित कई फायर ऑफिसर मौजूद रहे।

    कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हेमल शाह ने बताया की आज यहां डेमोशट्रेशन देकर फायर अधिकारियों को सब कुछ बताया गया है। इनका दावा है कि यह ड्रोन 60 मीटर ऊंचाई पर जाकर यानी 20 मंजिल तक की आग बुझा सकता है। एक मिनट में 800 लीटर फोम यूज किया जा सकता है। इस ड्रोन का डेमोशट्रेशन मुंबई और कोलकाता में भी कंपनी के द्वारा किया जा चुका है।

    Share:

    27 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Oct 27 , 2023
    1. China के पूर्व PM ली केकियांग का दिल का दौरा पड़ने से निधन चीन (China) के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग ( Former Prime Minister Li Keqiang) का शुक्रवार को निधन (passed away) हो गया है. वह 68 वर्ष के थे. चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक केकियांग का दिल का दौरा (heart attack) पड़ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved