• img-fluid

    ओवैसी की पार्टी को इंदौर में लडऩे को नहीं मिले उम्मीदवार

  • October 27, 2023

    • इंदौर में केवल पांच नंबर विधानसभा सीट पर ही उतार सकती है प्रत्याशी

    इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव में असीदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को इंदौर में लड़ाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिले। इसको लेकर पार्टी ने एक आंतरिक सर्वे भी करवाया था, लेकिन मजबूती से किसी का नाम सामने नहीं आया और पार्टी को भी लगा कि वे इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के हिसाब से अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं कर सकेंगे।

    हालांकि पार्टी के जो पदाधिकारी वे कह रहे हैं कि पार्टी पहले अपना संगठन यहां खड़ा करना चाहती है, इसलिए संगठन की मजबूती पर ध्यान दे रही है। पिछले नगर निगम चुनाव में भी पार्टी ने मुस्लिम बहुल सीटों पर प्रत्याशियों को उतारने की बात कही थी, लेकिन तब भी मामला सिफर हो गया था।

    इसके बाद विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश में अपना प्रभाव जमाने के लिए प्रत्याशी उतारना चाहती थी, लेकिन इंदौर जैसे बड़े शहर में मुस्लिम बहुल इलाके होने के बावजूद पार्टी को कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं मिला जो दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के सामने किला लड़ा सके। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश की 20 सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार लड़ा रही है, लेकिन इंदौर की 9 विधानसभाओं में से केवल पांच नंबर पर ही एक प्रत्याशी मिला है। पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य असलम खान ने कहा कि आज इस संबंध में बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रदेश और अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

    Share:

    निशा बांगरे के बाद इंदौर के कर्मचारी को भी चढ़ा चुनाव लडऩे का बुखार

    Fri Oct 27 , 2023
    पहले दिया इस्तीफा फिर नौकरी पर लौटा इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव लडऩे की चाह रखने वाली निशा बांगरे की काग्रेंस से चुनाव लडऩे की चाहत धरी की धरी रह गई। इस्तीफा देने के बाद भी उन्हें वेटिंग लिस्ट से सब्र करना पड़ रहा है। इसी तरह इंदौर के एक कर्मचारी ने इस्तीफा दे डाला, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved