नहीं थम रही बगावत… कई बागियों ने भरे नामांकन
भोपाल। भाजपा (BJP) व कांग्रेस (Congress) दोनों ही दलों में टिकट ( ticket) कटे नेताओं (leaders) की नाराजगी और बगावत कर चुनावी मैदान (electoral field) में उतरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कल 7 दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरने का ऐलान किया है।
धार में कुलदीपसिंह बुंदेला ने बागी उम्मीदवार के रूप में नामांकन (nomination) दाखिल किया। यहां से पार्टी ने बालामुकुंद गौतम की पत्नी प्रभा गौतम को टिकट दिया है। वहीं खाचरौद से भाजपा के लोकेंद्र मेहता ने बागी उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया। वहीं धार के मनावर से भाजपा की बागी रंजना बघेल ने एक पर्चा भाजपा व दूसरा निर्दलीय के रूप में दाखिल किया। वहीं सोहागपुर से कांग्रेस की पूर्व विधायक सविता दीवान निर्दलीय मैदान में उतरीं। यहां से भाजपा ने पृथ्वीराज पटेल को टिकट दिया है। भिंड से पटवारी भर्ती घोटाले से सुर्खियों में आए भाजपा के सांसद संजीव कुशवाह ने भी बसपा या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने का ऐलान किया। कटनी से मोती कश्यप और नागौद से भाजपा के गगनेंद्र निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved