नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख (Jammu and Kashmir Police Chief) दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने गुरुवार को एक अहम खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पीओके में 16 लॉन्चिंग पैड एक्टिव (16 launching pads active in PoK) हैं। आतंकी कश्मीर में घुसपैठ (infiltration in kashmir) करने के लिए बेताब हैं। उन्होंने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में चल रहे आतंकवादी घुसपैठ विरोधी अभियान (anti infiltration operation) के बारे में भी जानकारी साझा की। डीजीपी ने कहा कि ऑपरेशन गुरुवार सुबह से ही चल रहा है और सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। अभी तक कुछ ही आतंकवादियों ने घुसपैठ की है। ऑपरेशन के दौरान दो आतंकी मारे गए हैं।
दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि पीओके में कुपवाड़ा एलओसी के दूसरी तरफ कई आतंकी कैंपों के साथ आतंकवादियों के कम से कम 16 लॉन्चिंग पैड सक्रिय हैं, यह पीओके क्षेत्र आतंकवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात है और वहां मौजूद आतंकवादी इस समय कश्मीर में घुसपैठ करने के लिए बेताब हैं।
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पूरे कुपवाड़ा जिले का घुसपैठ रोधी ग्रिड और खुफिया नेटवर्क बहुत मजबूत है और इन्हीं प्रयासों के कारण आज का ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। मच्छल सेक्टर में गुरुवार सुबह सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया। दोनों आतंकी घुसपैठ की फिराक में थे। इससे पहले 10 अक्टूबर को शोपियां जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved