नई दिल्ली (New Delhi)। हमास के खिलाफ जारी युद्ध के बाच संयुक्त राष्ट्र (UN) लगातार इजरायल को नसीहतें दे रहा है। इससे चिढ़कर संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (United Nations Secretary General Antonio Guterres) के तत्काल इस्तीफे की मांग की है। एर्दान ने कहा, “ महासचिव महोदय, आप सारी नैतिकता और निष्पक्षता खो चुके हैं। जब आप ये भयानक शब्द कहते हैं कि ये जघन्य हमले अकारण नहीं हुए हैं तो आप आतंकवाद को सहन कर रहे हैं और आतंकवाद को सहन करके आप आतंकवाद को उचित ठहरा रहे हैं। ”
“These kids witnessed horror that cannot be described… Mr. Secretary General: In what world do you live? Definitely this is not our world,”
Israeli FM @elicoh1 at the UN Security Council pic.twitter.com/oUKUTp7wdO
— Israel Foreign Ministry (@IsraelMFA) October 25, 2023
एर्दान ने कहा, “मैं उनसे तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहता हूं। उन लोगों से बात करने का कोई औचित्य या मतलब नहीं है जो इजरायल के नागरिकों और यहूदी लोगों के खिलाफ किए गए सबसे भयानक अत्याचारों के प्रति दया दिखाते हैं। उनके पास इसके लिए कोई शब्द नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि महासचिव को इस्तीफा दे देना चाहिए। हमने उनसे माफी की मांग करते हैं।”
क्या कहा था गुतारेस ने?
गुतारेस ने कहा, “उन्होंने अपनी ज़मीन को लगातार (यहूदी) बस्तियों द्वारा हड़पते और हिंसा से ग्रस्त होते देखा है। उनकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई। उनके लोग विस्थापित हो गए और उनके घर ध्वस्त कर दिये गए। अपनी दुर्दशा के राजनीतिक समाधान की उनकी उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं।” उन्होंने कहा, “लेकिन फलस्तीनियों की शिकायतों को हमास के भयावह हमलों से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। और वे भयावह हमले फलस्तीनी लोगों की सामूहिक दंड को उचित नहीं ठहरा सकते है।”
हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध में इजरायल ने अभी तक जमीनी हमला नहीं शुरू किया है। हालांकि, गाजा पट्टी पर अपने हमले को और तेज कर दिया है। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के घातक हमले के बाद चल रहे युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं। इसके अलावा, इजराइल ने गाजा पर नाकाबंदी लगा दी है। गाजा के 23 लाख लोगों को भोजन, पानी और दवा जैसी आवश्यक आपूर्ति की गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved