लंदन। ब्रिटेन (Britain) के सुंदर और आकर्षक शहरों में शुमार केंट में पिछले सप्ताह आसमान गुलाबी रंग (Pink Colour) से नहा उठा। ऐसा नजारा देखकर लोग एक तरफ आश्चर्यचकित हो उठे तो दूसरी तरफ उनमें कौतूहल घर कर गई कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्या ये शुभ संकेत है या किसी अनहोनी की आहट है? अद्भुत नजारा देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट पोस्ट किए हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह “दुनिया का अंत” जैसा लग रहा है।
दरअसल, दक्षिणी-पूर्वी ब्रिटेन (south-east britain) के केंट के थानेट जिले के स्थानीय लोग गुरुवार की सुबह 5 से 6 बजे के बीच आसमान में गुलाबी छटा देखकर आश्चर्यचकित रह गए। लोगों ने फटाफट उस नजारे को अपने मोबाइल और कैमरे में कैद कर लिया और उसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। सोशल मीडिया पर उन तस्वीरों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
ब्रिटिश अखबार ‘द इंडिपेंडेंट’ को एक स्थानीय निवासी ने बताया, “सबसे पहले, यह अलौकिक जैसा लग रहा था,क्योंकि गुलाबी रोशनी सुबह की धुंध और बादलों के आवरण के साथ घुल-मिल चुकी थी। जब मैं करीब गया तो ऐसा लगा जैसे गुलाबी रोशनी इमारतों से आ रही हो, इनमें बड़े पैमाने पर यूवी तरंग का अनुभव कर रहा था।” स्थानीय निवासी ने कहा, “यह आमतौर पर ध्यान में नहीं आता है, लेकिन जब बादल और कोहरा छाया रहता है तो यह 100 गुना ज्यादा दिखाई देता है।”
अखबार के मुताबिक, इस नागरिक के विचारों से अलग कुछ लोगों ने इसे “अलौकिक अनुभव” कहा, जबकि, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें ऐसा लगा कि विदेशी आक्रमण होने वाला है। एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा, “सोचा कि यह दुनिया का अंत है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह घोस्टबस्टर्स का ज़ूल है।” बता दें कि ज़ूल 1984 की हॉरर-कॉमेडी घोस्टबस्टर्स का एक दुष्ट पात्र है।
स्थानीय लोगों के लिए राहत की बात यह थी कि गुलाबी रंग से नहाया आसमान न तो कोई अलौकिक घटना थी और न ही किसी प्रलय की आहट थी। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, आसमान में चमकती गुलाबी चमक के पीछे की वजह थानेट अर्थ थी। थानेट अर्थ बर्चिंगटन में स्थित एक बड़ी औद्योगिक फैक्ट्री है, जहां 40 करोड़ टमाटर उगाए जाते हैं।
इसकी वेबसाइट के मुताबिक, थानेट अर्थ ब्रिटेन का प्रमुख ग्लासहाउस कॉम्प्लेक्स है, जो ईस्ट केंट में स्थित है। इस विशाल ग्लासहाउस में हर साल लगभग 40 करोड़ टमाटर, 3 करोड़ खीरे और 2.4 करोड़ मिर्च का उत्पादन होता है। थानेट अर्थ के एक प्रवक्ता के अनुसार, कुछ मौसम स्थितियों के दौरान कृत्रिम गुलाबी रोशनी प्रतिबिंबित होती है, खासकर जब थानेट क्षेत्र पर कम घने बादल छाए होते हैं, तो ऐसा नजारा देखने को मिलता है। प्रवक्ता के मुताबिक, “गुलाबी आसमान दिखने के बाद हम अपने ग्लासहाउस में ब्लाइंड्स लगाकर इस प्रकाश प्रतिबिंब को यथासंभव कम करते हैं।”
ग्लासहाउस के प्रवक्ता के मुताबिक, “थानेट अर्थ में हम गुलाबी एलईडी लाइटों का उपयोग करते हैं। इससे अन्य प्रकार की लाइटों की तुलना में उत्सर्जन का स्तर बहुत कम रहता है। हम लगातार अपने संचालन और समुदाय पर ऐसे रंग और लाइट के प्रभाव का आकलन करते रहते हैं।” द इंडिपेंडेंट के अनुसार, हाल के हफ्तों में देश भर में एक जैसी गुलाबी चमकती रोशनी की सूचना मिली है। पूर्वी यॉर्कशायर के स्थानीय लोगों ने भी सोशल मीडिया पर रहस्यमयी चमक को अलौकिक एलियंस और यूएफओ का संकेत बताया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved