• img-fluid

    Israel-Hamas War: फिलिस्तीन में भोजन और दवाओं का संकट, भारत ने पहुंचाई 38.5 टन राहत सामग्री

  • October 23, 2023

    नई दिल्ली। भारत ने इस्राइल-हमास युद्ध के चलते खाने-पीने के सामान और दवाओं की कमी से जूझ रहे फलस्तीनियों के लिए मानवीय मदद भेजी है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रविवार सुबह आठ बजे उड़ा भारतीय वायुसेना का सी-17 परिवहन विमान करीब 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर शाम को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा। भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इस्राइल व निर्दोष फलस्तीनियों के साथ खड़ा है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स पर कहा, फलस्तीन के लिए भारत की मानवीय सहायता मिस्र पहुंची। वहां राजदूत अजीत गुप्ते ने राहत सामग्री रेड क्रिसेंट को सौंपी। इनमें जीवनरक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता संबंधी सामान और पानी स्वच्छ करने के टैबलेट समेत अन्य वस्तुएं शामिल हैं। इस बीच, मिस्र से और 17 ट्रक राहत सामग्री गाजा पहुंची है। शनिवार को राफा सीमा खुलने के बाद 20 ट्रकों से पानी, खाने के सामान और दवाएं भेजी गईं।


    भारत ने इस्राइल से 143 नागरिक और निकाले
    भारत ने ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल से 143 और नागरिकों को सुरक्षित निकाला है। इनमें भारत के अलावा नेपाल के दो नागरिक और छह नवजात भी हैं। तेल अवीव से आने वाला यह छठा जत्था है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। इस्राइल में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर यात्रियों की तस्वीरें साझा कीं।

    लेबनान में हिज्बुल्ला के छह आतंकी मार गिराए
    हमास और उसका साथ देने वाले आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए इस्राइली सेना ने लेबनान में हिज्बुल्ला के 6 आतंकी मार गिराए। वेस्ट बैंक के जेनिन में मस्जिद में बने आतंकी ठिकानों पर भी हमला किया। उधर, सीरिया की सरकारी मीडिया ने कहा, इस्राइल ने राजधानी दमिश्क और अलेप्पो में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर बम गिराए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और रनवे नष्ट हो गया।

    हमास ने टैंक व बुलडोजर नष्ट करने का किया दावा
    हमास ने दावा किया कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस के पास इस्राइली सेना के एक टैंक और दो बुलडोजर को नष्ट कर दिया है। हालांकि, इस्राइली सेना ने कहा कि उसे इस बारे में कोई सूचना नहीं है।

    Share:

    इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की अमर्यादित टिप्पणी, कहा-'श्रीराम और कृष्ण को जेल भेज देता

    Mon Oct 23 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विक्रम (Professor Dr. Vikram) ने एक बार फिर विवादित बयान (controversial statement) दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यदि आज प्रभु श्री राम होते मैं ऋषि शंभुक का वध करने के आरोप में धारा 302 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved