• img-fluid

    जो बाइडन ने नेतन्याहू से की गाजा के हालात पर चर्चा, मानवीय सहायता के बारे में भी पूछा

  • October 23, 2023

    वाशिंगटन (Washington) । इस्राइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की अब तक मौत हो गई है। इस बीच अमेरिका (America) के राष्ट्रपति ने इस्राइल (israel) के प्रधानमंत्री से गाजा को लेकर चर्चा की। बता दें, हमास और इस्राइल के युद्ध के बीच गाजा के निर्दोषों की सुरक्षा के लिए विश्व के साथ-साथ अमेरिका भी चिंतित है।

    व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की। इस दौरान उन्होंने गाजा के ताजा हालात की प्रगति के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा, दो अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए इस्राइल के समर्थन के लिए भी बाइडन ने नेतन्याहू को धन्यवाद कहा। बातचीत के दौरान अन्य बंधकों की रिहाई पर चर्चा की गई।


    अमेरिका की प्राथमिकता है गाजा के लोगों की सहायता
    इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले सप्ताह युद्ध को लेकर मैं विभिन्न देशों की यात्रा पर था। इस दौरान गाजा में सहायता पहुंचाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक था। सहायता पहुंचाने के लिए हम एक योजना विकसित करेंगे। योजना पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस्राइल दौरे के दौरान मुहर लगाई थी। अमेरिका, मिस्र और इस्राइल के साथ-साथ मध्य पूर्व मानवीय मुद्दों के लिए विशेष दूत डेविड सैटरफील्ड के साथ काम कर रहा है। जल्द ही आपको इसमें विकास दिखेगा।

    पश्चिम एशिया में अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणाली भेजेगा अमेरिका
    वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि उनके देश ने पश्चिम एशिया में अपनी अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणाली भेजने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ईरान की क्षेत्र में बढ़ती गतिविधियां व उसके छद्म युद्ध लड़ने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद मैंने क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त हथियारों की तैनाती का आदेश दिया है। अमेरिका पश्चिम एशिया में टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम व पैट्रियट बटालियन की तैनाती कर रहा है। पैट्रियट बटालियन अमेरिका की अत्याधुनिक वायु रक्षा प्रणाली मानी जाती है।

    अमेरिका के पास भी होनी चाहिए डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली : विवेक
    इस बीच, रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने कहा, विदेशी खतरों से बचने के लिए अमेरिका के पास भी इस्राइल की तरह आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली होनी चाहिए। रामास्वामी ने कहा, रूस जैसे देशों की उन्नत मिसाइल क्षमताओं को देखते हुए ऐसी प्रणाली मातृभूमि की रक्षा के लिए आवश्यक है। रूस के पास अमेरिका से भी आगे हाइपरसोनिक मिसाइल क्षमताएं हैं। हम अपनी मातृभूमि में नए खतरों के प्रति संवेदनशील हैं।

    Share:

    2024 में मुश्किल है 'एक देश एक चुनाव', EVM की गिनती में उलझा ECI, मांगा समय

    Mon Oct 23 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। एक देश एक चुनाव (Election)को लेकर विधि आयोग की तैयारियों (preparations)का दौर जारी है। खबर (News)है कि इसी बीच भारत निर्वाचन (election)आयोग यानी ECI ने नई व्यवस्था को लागू करने में एक साल के समय की मांग की है। आयोग ने पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को बनाने जैसी कई वजहें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved