नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की मैराथन पारी के दम पर टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के अपने 5वें मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इसके साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हो गई है. भारत के 5 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और मेजबान टीम पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुंच गई है. कीवी टीम की इस विश्व कप में 5 मैचों में यह पहली हार है.
274 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम इंडिया ने 48 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल की. भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) ने सबसे ज्यादा 95 रन की पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा 46 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की. दोनों को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने आउट किया. श्रेयस अय्यर को 33 के निजी स्कोर पर बोल्ट ने कॉनवे के हाथों कैच कराया वहीं केएल राहुल 27 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर रन आउट हुए. न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले डेरिल मिचेल के 130 और रचिन रवींद्र के 75 रन और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 159 रन की साझेदारी से 273 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा बेशक 4 रन से अपना अर्धशतक चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. रोहित ने 46 रन की पारी में 4 छक्के लगाए. उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 50 छक्के भी पूरे कर लिए. रोहित कैलेंडर ईयर में 50 छक्के जड़ने वाले तीसरे बैटर बन गए हैं. इससे पहले 2015 में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलयर्स ने 59 सिक्स जड़े थे वहीं क्रिस गेल ने 2019 में 56 छक्के मारे थे.
अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वापसी मैच में 5 शिकार किए. शमी ने अपने 10 ओवर के कोटे में 54 रन देकर ओपनर विल यंग, रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल जैसे स्टार बैटर्स को पवेलियन भेजा. शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी.
भारतीय क्रिकेट टीम की पारी के दौरान घने कोहरे के कारण कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा. न्यूजीलैंड के 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 15.4 ओवर में जब 2 विकेट पर 100 रन बनाए लिए थे तब मैदान पर अचानक घना कोहरा छा गया और अंपायरों को मैच रोकने को बाध्य होना पड़ा. लगभग 15 मिनट के बाद हालांकि कोहरा हटने के बाद खेल दोबारा शुरू हो गया. खेल रोकने जाने के समय भारत को जीत के लिए 34.2 ओवर में 174 रन की दरकार थी. श्रेयस अय्यर 21 जबकि विराट कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे थे.
ओपनर शुभमन गिल इस दौरान वनडे में सबसे तेजी से दो हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. गिल ने 38 पारियों में यह मुकाम हासिल किया और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. 24 साल के गिल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 14 रन की जरूरत थी. उन्होंने यह उपलब्धि भारतीय पारी के सातवें ओवर में हासिल की जब उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर चौका लगाया.
विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 150 कैच पूरे कर लिए. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में 2 कैच लपके. इसके साथ ही वह वनडे में 150 या इससे ज्यादा कैच लपकने वाले दुनिया के चौथे प्लेयर बन गए हैं. विराट से पहले यह उपलब्धि श्रीलंका के माहेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हासिल कर चुके हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ) स्टेडियम की खराब आउटफील्ड एक बार फिर से सुर्खियों रहीं क्योंकि भारत के कई खिलाड़ी चोट से बचाव के लिए डाइव लगाने से कतराते दिखे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में डाइव लगाने का प्रयास किया और उनकी उंगली में चोट लग गई. रोहित को इलाज के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि बाद में वह वापस लौट आए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved