img-fluid

MP: नवरात्रि में कन्याभोज के बहाने बच्चियों का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

October 22, 2023

भोपाल: राजधानी भोपाल (Bhopal) में इन दिनों नवरात्रि की धूम (Navratri celebration) है. इस दौरान लोग माता के स्वरूप कन्याओं को भोजन करा रहे हैं. इस बीच भोपाल से कन्याभोज (Kanyabhoj from Bhopal) के बहाने बच्चियों को अगवा करने का मामला सामने आया है. यहां 2 अनजान महिलाएं 2 बच्चियों को घर से कन्याभोज के नाम पर ले गईं और फरार हो गई. इसका सीसीटीवा वाडियो (cctv video) भी सामने आया है, जिस आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

मामला भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है की यहां दो महिलाएं आईं और कन्याभोज के बहाने बच्चियों को अपने साथ ले गईं. जब काफी देर तक बच्चियां घर नहीं लौटी तो घर वालों को महिलाओं के अनजान होने पर संदेह हुआ. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. जिसके बाद आसपास के CCTV तलाशे गए, जिसमें बच्चियों को ले जाता हुए महिलाओं का वीडियो सामने आया.


भोपाल की तलैया थाना पुलिस के साथ ही अलग-अलग टीमें बच्चियों और महिलाओं की CCTV वीडियो के आधार पर तलाश रही हैं. गायब हुए बच्चियों में से एक बच्ची की उम्र 10 साल जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 1 साल से कुछ ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस को महिलाओं की आखिरी लोकेशन रेतघाट में मिला है. हालांकि, इनकी तलाश अभी जारी है. पुलिस जल्द तलाशने का दावा कर रहे हैं.

बता दें देशभर में नवरात्र का त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है. इस दौरान लोग 9 दिन माता की भक्ति करते हैं. आखिरी के दिनों में लोग कन्याओं को भोजना कराकर व्रत तोड़ते हैं. ऐसे में जिनके घर बच्चियां होती है वो किसी के यहां उन्हें भेजने से मना नहीं करते. लेकिन, भोपाल में ऐसी धार्मिक भरोसे का कुछ लोगों ने फायदा उठाया और मासून बच्चियों को अगला कर लिया.

Share:

अब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे - बॉम्बे हाईकोर्ट

Sun Oct 22 , 2023
मुम्बई । अब पाकिस्तानी कलाकार (Now Pakistani Artists) भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में (In Indian Films and Webseries) काम कर सकेंगे (Will be Able to Work) । बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगाने से साफ इनकार कर दिया। गौरतलब है कि साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved