भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए बीजेपी (BJP) ने शनिवार को अपनी पांचवी सूची जारी की। इसमें 92 प्रत्याशियों (candidates) के नाम पर मुहर लगाई है। लिस्ट जारी होने के बाद ही कार्यकर्ताओं ने संभागीय ऑफिस पर जमकर हंगामा किया है। इतना ही नहीं, शहर की उत्तर मध्य विधानसभा से किसी बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने से नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश चुनाव के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ धक्कामुक्की की है। उनके गनमैन ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट भी की है। दरअसल, जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी बनाए जाने से भड़के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। साथ ही कार्यकर्ताओं ने वीडी शर्मा के खिलाफ भी खूब नारेबाजी भी की है।
दरअसल, आज बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट घोषित की, जिसमें जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा सीट से अभिलाष पांडेय को उम्मीदवार बनाया गया। बताया जाता है कि इसके बाद पूर्व मंत्री शरद जैन, अब पार्टी में वापसी कर चुके पूर्व बागी नेता धीरज पटेरिया और एक पार्षद कमलेश अग्रवाल के नाराज समर्थक बीजेपी के संभागीय बैठक में जबरन घुस गए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।
बीजेपी की पराजय के आने लगे रूझान:
जबलपुर में नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से धक्का मुक्की की, गनमैन रिवॉल्वर निकालना चाह रहा था, पर जनता के ग़ुस्से से घबराये।
शिवराज जी,
अपने नेताओं को बुलेट प्रूफ़ कार में घुमाइये, वर्ना जनता… pic.twitter.com/zBXcJYZiaz— MP Congress (@INCMP) October 21, 2023
बीजेपी ने अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की। इस लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा को भी टिकट नहीं दिया गया है, वह जाहिर तौर पर ग्वालियर दक्षिण से दावेदारी कर रहे थे। इस सीट से मप्र के पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है। मिश्रा ने विधानसभा का पिछला चुनाव ग्वालियर के भितरवार निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था लेकिन वह असफल रहे थे। मंत्री ओ पी एस भदौरिया, यशोधरा सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन सहित 29 विधायकों को सूची से हटा दिया गया है, जबकि 37 विधायक फिर से पार्टी की नवीनतम सूची में शामिल हो गए हैं। सिंधिया पहले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव लड़ने में अनिच्छा जता चुकी हैं।
भाजपा ने अब तक गुना और विदिशा सीट को छोड़कर आगामी चुनावी के लिए 230 में से 228 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। भाजपा की नवीनतम सूची में 12 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं। उनमें ग्वालियर पूर्व और बुरहानपुर से क्रमश: प्रदेश की पूर्व मंत्री माया सिंह और अर्चना चिटनीस शामिल हैं। मध्य प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर को महू सीट से फिर से टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved