• img-fluid

    ट्रेन में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, ट्रेन के नाम पर रखा बेटी का नाम

  • October 22, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । यूपी के महोबा जिले में हरपालपुर स्टेशन (Harpalpur Station)के पास हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर (Manikpur)जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन (revolution train)में एक महिला ने बच्ची को जन्म (Birth)दिया. महिला अकेली ट्रेन से निजामुद्दीन से बांदा की यात्रा कर रही थी. इसी दौरान ट्रेन में उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. बाद में मऊरानीपुर-हरपालपुर के बीच उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम ट्रेन के नाम पर रखा गया है.


    टीटीई ने घटना की जानकारी हरपालपुर स्टेशन प्रबंधक को दी. जिसपर स्टेशन प्रबंधक द्वारा हरपालपुर स्टेशन पर 108 एम्बुलेंस की मेडिकल टीम भेजी गई. एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां मां और नवजात पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

    मिली जानकारी अनुसार, 23 साल की मनी वर्मा (पति बबलू वर्मा) दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यूपी के बांदा अपने घर जाने के लिए 12448 यूपी संपर्क क्रांति की एसी बोगी में सवार हुई थीं. बीच रास्ते में महिला को मऊरानीपुर स्टेशन निकलने के बाद प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला की परेशानी देख आसपास यात्रियों ने टीटीई को सूचना दी साथ ही महोबा जीआरपी थाना को भी सूचना दी गई.

    एम्बुलेंस से महिला को अस्पताल भिजवाया गया

    जैसे ही ट्रेन हरपालपुर स्टेशन पहुंची तो पहले से 108 एम्बुलेंस के साथ उपस्थित प्राथमिक स्वस्थ केंद्र की एएनएम द्वारा ट्रेन की बोगी में महिला की डिलीवरी कराई गई. इस दौरान महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. प्रसव होने के दौरान हरपालपुर स्टेशन पर ट्रेन 10 मिनट से अधिक समय तक खड़ी रही.

    प्रसव होने के बाद महिला को एम्बुलेंस की मदद से नगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में नवजात और मां एकदम स्वस्थ हैं. फिलहाल, महिला के परिवार के लोग सूचना पर हरपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं.

    बच्ची का नाम रखा संपर्क क्रांति

    यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में बच्ची के जन्म पर महिला ने उसका नाम ट्रेन के नाम रखने का फैसला किया है. महिला ने अपनी बच्ची का नाम ‘संपर्क क्रांति’ रखा है. महिला ने बताया कि मेरी बच्ची ट्रेन में सही-सलामत पैदा हुई है इसलिए उसका नाम ट्रेन के नाम पर रखा है.

    Share:

    J&K: भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी नागरिकों को BSF ने फायरिंग कर खदेड़ा

    Sun Oct 22 , 2023
    जम्मू (Jammu)। पाकिस्तानी रेंजरों (Pakistani rangers) के साथ मवेशी लेकर भारतीय सीमा में घुस (citizens entered Indian border) आए नागरिकों के एक समूह को भगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों (BSF soldiers deployed international border) को चेतावनी फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद यह समूह पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। यह घटना अरनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved