• img-fluid

    10 बजे होगी गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की लॉन्चिंग

  • October 21, 2023

    श्री हरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की पहली टेस्ट फ्लाइट को अब 10 बजे लॉन्च करेगा. इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि तकनीकी कारणों की वजह से पहले इस मिशन को होल्ड कर दिया गया था. आज पहले टेस्ट फ्लाइट को साढ़े सात बजे लान्च किया जाना था लेकिन खराब मौसम (Weather) के चलते दो बार समय बदला गया. फिर इस 8 बजे लॉन्च  (Launch) किया जाना था लेकिन मौसम ठीक नहीं होने कारण इसका टाइम (Time) बदलकर फिर से 8.45 किया गया और अंत में लॉन्चिंग को स्थगित करना पड़ा और फिर बताया गया कि 10 बजे इसकी लॉन्चिंग होगी.


    इसरो प्रमुख ने कहा कि हम यह पता लगा रहे कि क्या गड़बड़ी हुई. उन्होंने कहा, ‘टेस्ट व्हीकल पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन इंजन समय पर चालू नहीं हो पाए. इसरो खामियों का विश्लेषण करेगा और जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा. लिफ्ट बंद करने का समय स्थगित कर दिया गया है. किसी वजह से स्वचालित लॉन्च बाधित हो गया और कंप्यूटर ने लॉन्च को रोक दिया, हम मैन्युअल रूप से खामियों का विश्लेषण करेंगे.’

    Share:

    इंदौर में दो कैफे की रात्रिकालीन परमिशन निरस्त, शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

    Sat Oct 21 , 2023
    इंदौर। शहर के भंवरकुआ (Bhanwarkua) क्षेत्र में संचालित दो कैफे क्रमश: ब्रोली कैफे और शिवाय चाट हाउस को रात्रि कालीन कैफे संचालन की शर्तों के उल्लंघन के चलते प्रशासन ने इनकी रात्रिकालीन परमिशन (permission) को निरस्त किया है। आपको बता दें कि शहर में रात में भी कई दुकान संचालकों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved