• img-fluid

    Israel ने गाजा में 100 ठिकानों पर की बमबारी, Hamas के शीर्ष कमांडर को मार गिराया

  • October 21, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इस्राइल (Israel Hamas War) ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) में हमास (Hamas) के 100 से अधिक ठिकानों को निशाना ( Bombing on 100 targets) बनाया है। इसमें उसके टनल और हथियारों के डिपो शामिल हैं। इस्राइल के हवाई हमले में हमास का एक और शीर्ष कमांडर मबदुह शालबी (Hamas top commander Mabduh Shalabi killed) भी मारा गया है। इस्राइल ने साफ कर दिया है कि गाजा पट्टी में हमास के नेतृत्व और उसके सैन्य क्षमता को पूरी तरह से खत्म करने के बाद उसका अभियान पूरा हो जाएगा। रक्षामंत्री योव गैलेंट (Defense Minister Yoav Gallant) ने कहा कि गाजा पट्टी पर नियंत्रण की उसकी कोई योजना नहीं है।


    इस्राइली सेना (Israeli army) ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी अभियान चलाकर 5 बच्चों समेत 13 फलस्तीनियों को मार गिराया। शालाबी समुद्र के रास्ते इस्राइल के खिलाफ आतंकी हमलों में शामिल था। उसे हमास के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर में निशाना बनाया गया। वहीं, गाजा पट्टी में जमीनी हमले से पहले इस्राइली सेना ने लेबनान से लगने वाली सीमा पर अपने सबसे बड़े शहर किर्यत शमोना को खाली करने का आदेश दिया है। इस्राइल को हिज्बुल्ला की तरफ से हमले की आशंका है। इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा पर हमले के लिए तीन चरणों की रूपरेखा तैयार की गई है। पहला चरण वर्तमान सैन्य अभियान है जिसका उद्देश्य हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है। दूसरा चरण कम आक्रामक होगा, इसमें जहां-तहां से उठने वाले प्रतिरोध को खत्म किया जाएगा।

    अल कुद्स अस्पताल खाली कराने की अपील
    इस्राइली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फलस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने शुक्रवार को उत्तरी गाजा स्थित अल कुद्स अस्पताल को खाली करने की तत्काल अपील की। उनका कहना है कि अल-अहली अस्पताल जैसी एक और दुखद घटना रोकने के लिए यह अपील की गई है। अस्पताल में 400 से अधिक मरीज और लगभग 12000 विस्थापित नागरिक रहते हैं। सोसाइटी का कहना है कि इस्राइली हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

    हमास को जानवरों की तरह मारेंगे
    इस्राइल के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री एवी डाइचर ने कहा कि हमास समूह ने जानवरों की तरह व्यवहार किया है। उनका देश युद्ध के दौरान और उसके बाद भी हमास के आतंकियों को जानवरों की तरह निशाना बनाएगा। उन्होंने कहा कि हमास जैसे समूहों के खिलाफ लड़ने के लिए औचित्य की आवश्यकता नहीं है जिसने ऐसा व्यवाहर किया है जैसे कोई जानवर किसी दूसरे जानवर का शिकार करने के लिए करता है। हम युद्ध रोकने नहीं जा रहे हैं। किसी को भी छोड़ेंगे नहीं।

    युद्ध में मृतकों की संख्या 5,500 के पार
    इस्राइल और हमास के युद्ध में दोनों तरफ के अब तक 5,500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। गाजा से स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस्राइली हमले में 4,137 फलस्तीनियों की मौत हुई है और 12,500 से अधिक घायल हुए हैं। इसके अलावा जमीदोंज हुईं इमारतों में भी 1,200 से अधिक लोगों के अभी दबे होने की आशंका है।

    Share:

    राहुल ने बयान पर KCR की बेटी का पलटवार, बोलीं- तेलंगाना को बर्बाद करने में गांधी परिवार का पूरा योगदान

    Sat Oct 21 , 2023
    हैदराबाद (Hyderabad) । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) थीं जिन्होंने तेलंगाना (Telangana) राज्य के निर्माण में मदद की थी। कांग्रेस नेता ने चुनावी राज्य तेलंगाना में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा, ”अगर सोनिया गांधी ने मदद नहीं की होती, तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved