• img-fluid

    Gaganyaan: क्या है गगनयान, जानिए ISRO का प्लान ?

  • October 20, 2023

    बैगलूर (Bangalore)। गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission) की पहली टेस्‍ट उड़ान 21 अक्‍टूबर को होगी. इसे टेस्ट व्हीकल अबॉर्ट मिशन-1 (Test Vehicle Abort Mission -1) कहा जा रहा है. गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट के बाद तीन और टेस्ट फ्लाइट D2, D3 और D4 भेजी जाएंगी. फिलहाल फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 की तैयारी अंतिम चरणों में है. आइए आपको बताते हैं कि गगनयान मिशन के पहले टेस्‍ट उड़ान में क्‍या-क्‍या होगा, इसको लेकर इसरो (ISRO) का क्‍या प्‍लान है.

    क्रू मॉड्यूल को आउटर स्पेस तक भेजा जाएगा
    गगनयान मिशन TV-D1 की लॉन्चिंग 21 अक्टूबर को हरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से की जाएगी. लॉन्चिंग के दौरान क्रू मॉड्यूल को आउटर स्पेस तक भेजा जाएगा. इसके बाद इसे वापस जमीन पर लौटाया जाएगा. इसकी लैंडिंग बंगाल की खाड़ी में कराई जाएगी. फिर उसकी रिकवरी भारतीय नौसेना करेगा. ये टेस्‍ट उड़ान बेहद महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है क्‍योंकि इसकी सफलता पर ही आगे का पूरा प्‍लान बनाया जाएगा.



    क्‍या है क्रू मॉड्यूल
    क्रू मॉड्यूल उस हिस्‍से को कहते हैं जिसके अंदर एस्‍ट्रोनॉट बैठकर धरती के चारों तरफ 400 किलोमीटर की ऊंचाई वाली निचली कक्षा में चक्कर लगाएंगे. ये एक केबिन की तरह है, जिसमें एस्‍ट्रोनॉट्स के लिए कई तरह की सुविधाएं भी शामिल हैं. क्रू मॉड्यूल में नेविगेशन सिस्टम, फूड हीटर, फूड स्टोरेज, हेल्थ सिस्टम और टॉयलेट आदि सबकुछ होगा. इसके अंदर का हिस्‍सा उच्च और निम्न तापमान को बर्दाश्त करेगा. साथ ही अंतरिक्ष के रेडिएशन से एस्‍ट्रोनॉट्स को बचाएगा.

    एस्ट्रोनॉट्स की सेफ लैंडिंग में मददगार होगा पैराशूट
    इस टेस्‍ट में क्रू मॉड्यूल और क्रू एस्केप सिस्टम (CES) होंगे. ये दोनों आवाज की गति से ऊपर जाएंगे. फिर 17 किलोमीटर की ऊंचाई से एबॉर्ट सिक्वेंस शुरू होगा. वहीं पर क्रू एस्केप सिस्टम डिप्लॉय होगा. पैराशूट से नीचे आएगा. क्रू मॉड्यूल को समुद्र में स्प्लैश डाउन करते समय उसके पैराशूट खुल जाएंगे. पैराशूट एस्ट्रोनॉट्स की सेफ लैंडिंग में मदद करेगा. यह क्रू मॉड्यूल की स्पीड को कम करेगा, साथ ही उसे स्थिर भी रखेगा.

    अगले साल अनमैन्ड और मैन्‍ड मिशन
    अगर गगनयान मिशन TV-D1 सफल होता है तो अगले साल की शुरुआत में गगनयान मिशन का पहला अनमैन्ड मिशन प्लान किया जा सकता है. अनमैन्‍ड मिशन में ह्यूमेनॉयड रोबोट यानी बिल्‍कुल इंसानी शक्‍ल के रोबोट व्योममित्र को भेजा जाएगा. अनमैन्ड मिशन के सफल होने के बाद मैन्ड मिशन होगा, जिसमें इंसान स्पेस में जाएंगे.

    Share:

    MP Election: 'अरे छोड़िए अखिलेश, वखिलेश को...' सपा नेता के बयान पर कमलनाथ की पहली प्रतिक्रिया

    Fri Oct 20 , 2023
    भोपाल: मध्य प्रदेश चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मची कलह पर राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने पहली प्रतिक्रिया दी. वह शुक्रवार को छिंदवड़ा में थे. कमलनाथ ने कहा कि चुनावी माहौल बहुत अच्छा है. लोग हमें बता रहे हैं कि उनके बीच बहुत उत्साह है. हमें अपनी उम्मीद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved