• img-fluid

    सपा प्रत्याशी ने पहले ही चुनावी मैदान छोड़कर पार्टी को संकट में डाला, चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

  • October 20, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा (Assembly)सीट से सपा प्रत्याशी ने अपनी ही पार्टी को धर्म संकट (religious crisis)में डाल दिया है। सपा ने जिस प्रत्याशी (candidate)पर भरोसा जताकर उसे मैदान में उतारा था अब उसी ने चुनाव के ठीक पहले मैदान छोड़ दिया है। ऐसे में जब चुनाव को कम दिन बचे हैं समाजवादी पार्टी के सामने जिताऊ प्रत्याशी खोजने की चुनौती खड़ी हो गई है।


    समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में कुछ दिन पहले ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इसमें दो अलग-अलग विधानसभाओं से मां और बेटी दोनों को उम्मीदवार बनाया गया था। पार्टी ने सपा के दिग्गज नेता पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की बेटी शिवांगी यादव को पृथ्वीपुर विधानभा से प्रत्याशी बनाया था। पार्टी ने इसी विधानसभा सीट से लगी निवाड़ी विधानसभा सीट से दीपनारायण की पत्नी पूर्व विधायक मीरा यादव को भी टिकट दिया है। मीरा यादव ने 2008 में निवाड़ी से सपा के टिकट पर चुनाव जीता था।

    पूर्व विधायक दीपनारायण ने कहा कि वह बेटी को चुनाव नहीं लड़ाएंगे। उन्होंने पार्टी को केवल ऑप्शन दिया था। पत्नी मीरा का ऑपरेशन हुआ था, वह बीमार थीं। हमने कहा था कि यदि पत्नी मीरा स्वस्थ नहीं हुईं तो बेटी को निवाड़ी से चुनाव लड़ाएंगे लेकिन पृथ्वीपुर से चुनाव नहीं लडे़ंगे। बेटा छोटा है तो हमने विकल्प के तौर पर अपनी बेटी का नाम दिया था।

    पूर्व विधायक ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह गठबंधन तोड़ने की वजह से समीकरण बनाने के लिए हमलावर हो रही है। कांग्रेस ने हमारी सिटिंग एमएलए बिजावर की सीट से अपना प्रत्याशी उतार दिया है। हम गठबंधन में जीती हुई सीटें मांग रहे थे। कांग्रेस हमें मिटाना चाहती है। यहां भाजपा ने हमारा प्रत्याशी छुड़ा लिया। दोनों ही दल मिले हैं। हमें हराने के लिए इन दोनों के बीच सेटिंग है। यह यादव उतार रहे हैं ताकि भाजपा जीत जाए।

    Share:

    तीन दशकों से नहीं खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, जाने कितना है सोना-चांदी?

    Fri Oct 20 , 2023
    पुरी (Puri) । पुरी का जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) और उसका रत्न भंडार हमेशा श्रद्धालुओं की जिज्ञासा का मुद्दा रहा है। अब जब लोकसभा और ओडिशा में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो मंदिर के खजाने (treasures) के लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। कांग्रेस (Congress) से लेकर भारतीय जनता पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved