img-fluid

MP: कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की दूसरी सूची, बची हुई 86 सीटों पर नाम तय!

October 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए कांग्रेस (Congress) की दूसरी सूची (second list) गुरुवार को आ सकती है। बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस(Congress) की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (Central Election Committee) की बैठक हुई। कांग्रेस (Congress) के सूत्रों ने बताया कि, बची हुई सभी 86 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए हैं, लेकिन दूसरी सूची में 50 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है। अन्य 36 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कुछ दिन बाद होगी।

करीब पांच घंटे तक चली चुनाव समिति की इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, राज्य प्रभारी रणदीप सुरजेवाला सहित कई बड़े नेता मौजूद थे, जिनके बीच प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन हुआ।


इस बैठक में बची 86 सीटों पर वन टू वन मार्किंग की गई है। एक-एक सीट पर उम्मीदवारों को चुनते वक्त कांग्रेस के सर्वे, कमलनाथ का निजी सर्वे और केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा कराए गए सर्वेक्षणों की रिपोर्ट को ध्यान में रखा गया है और जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं।

सर्वे के आधार पर नए चेहरों पर दांव
सूत्रों ने बताया कि, पार्टी ने दूसरी लिस्ट में सर्वे के आधार पर नए चेहरों पर दांव लगाया है। जिन विधायकों को चुनाव लड़ाया जाना है, उन्हें संगठन की ओर से संकेत भी दे दिए गए हैं। वहीं, जिन स्थानों पर दो या उससे अधिक दावेदार हैं, वहां जातिगत समीकरणों को देखते हुए उम्मीदवार तय किए गए है।

पहली सूची में 144 उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस ने 15 अक्तूबर को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 144 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। वहीं 86 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन बाकी है। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 21 विधायकों के साथ ही लगातार हारने वाली 40 सीटों पर के नामों पर मंथन किया था। इन्हीं नामों को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा गया। दूसरी लिस्ट में उन सीटों पर खासा फोकस किया गया है, जिस पर कांग्रेस को लंबे समय से हार का सामना करना पड़ रहा है।

Share:

परिवार नियोजन के लिए कॉन्डोम जरूरी नहीं, पुरुषों के लिए भी गर्भनिरोधक बाजार में होंगे उपलब्ध

Thu Oct 19 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । महिलाओं (women)के लिए गर्भनिरोधक (contraception)गोलियां तो आसानी से उपलब्ध (Available)हो जाती हैं लेकिन इस तरह का कोई उपाय पुरुषों (men)के लिए उपलब्ध नहीं है। ICMR को इस दिशा में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सात साल के क्लीनिकल टेस्ट के बाद ICMR ने स्पष्ट कर दिया है कि पुरुषों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved