img-fluid

नवरात्रि में उमड़ रहा है भक्तों का हुजूम करणी माता मंदिर में

October 18, 2023


बीकानेर । बीकानेर के पास देशनोक में (In Deshnok near Bikaner) विश्व प्रसिद्ध करणी माता के मन्दिर में (In World Famous Karni Mata Temple) नवरात्रि में (During Navratri) भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है (Devotees are Flocking) । चूहों वाले मन्दिर के नाम से पूरी दुनियाँ में मशहूर इस मन्दिर के बारे में ये मान्यता है कि यहाँ आने वाले हर भक्त की कामना करणी माता पूरी करती है।


चूहों वाली माता या करणी माता के नाम से मशहूर ये मन्दिर तक़रीबन पाँच सौ साल पुराना है। इसके पीछे मान्यता है कि जब देश में प्लेग जैसी बीमारी फैली और उसके साथ अकाल का सामना करना पड़ा तो करणी माता ने अपने प्रताप से प्लेग नाम की बीमारी का नाश किया और अकाल जैसी विभीषिका को भी ख़त्म किया। हर आपदा को ख़तम करने वाली देवी का नाम करणी माता है।

करणी माता के इस मन्दिर का पूरा प्रबंधन उन्हीं के वंशज सँभालते हैं जो चारण कहलाते हैं। करणी माता के मन्दिर में हर जगह चूहे घूमते हुए नज़र आते हैं। इसके पीछे मान्यता है कि ये चूहे करणी माता के वंशज हैं और मरने के बाद भी इन्हें यमराज नहीं ले जाते, बल्कि चूहों के रूप में माता की सेवा में ही रहते हैं। ये चूहे काबा कहलाते हैं।
मन्दिर में बनने वाले प्रसाद का भोग माता को लगाने के बाद पहला हक़ इन चूहों का माना जाता है और इनके ग्रहण करने के बाद वही प्रसाद भक्तों में बाँटा जाता है। पूरे मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने वाले माता के वंशज चारण कहलाते हैं और सारी व्यवस्था वो ही देखते हैं।

करणी माता के मन्दिर में न सिर्फ़ स्थानीय और आसपास के लोग सेवा देते हैं, बल्कि दर्शनों के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। सभी का ये मानना है की माता की जिस पर कृपा हो जाए वो ही यहाँ आ सकता है। यहाँ जिस मक़सद से जो भक्त आता है माता उसकी हर कामना पूरी करती है। जिसे अपने दरबार में बुलाना होता है माता उसे अपनी शक्ति से खींच कर बुला लेती है।

Share:

ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए विकास कार्यों को मंजूरी दी हरियाणा में

Wed Oct 18 , 2023
चंडीगढ़ । हरियाणा में (In Haryana) ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत (Under Rural Promotion Program) 113 करोड़ से अधिक के (Worth More than Rs. 113 Crore) 10 नए विकास कार्यों को (10 New Development Works) मंजूरी दी (Approved) । राज्य में जल आपूर्ति में सुधार के प्रयासों के तहत हरियाणा सरकार ने 4 जिलों नामतः […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved