img-fluid

शक्ति स्वरूपा जगदम्बा की भक्ति में लीन हुआ मक्सी

October 18, 2023

  • 35 साल पहले छोटा सा मंच बनाकर की थी नवदुर्गा की शुरुआत
  • आज 16 आकर्षक पंडालों में हो रही माता की आराधना-दर्शन के लिए उमड़ रहे भक्त

मक्सी। शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि में समूचा मक्सी नगर माँ दुर्गा की आराधना में लीन हो गया है। ज्ञात रहे शाजापुर जिले में सिर्फ मक्सी नगर में नवरात्रि को लोग भव्य रूप में मनाते हैं। शाम होते ही मक्सी के दुर्गा पंडालों में हजारों की संख्या में महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ रही है। नगर के बजरंग मोहल्ला, झंडा चौक नया बाजार, एकता युवा मंच जैन मंदिर, नवदुर्गा उत्सव समिति जैन मंदिर रोड़, जागृति युवा मंच बस स्टैंड, स्टेशन रोड़, हम्माल पुरा, आशाराम कॉलोनी, काला भाटा, अयोध्या बस्ती, नर्मदा मंदिर, नई आबादी, इंद्रा कॉलोनी, गडरोली, कनासिया नाका समेत 16 स्थानों पर भव्य पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा कर माता की सुंदर प्रतिमाएं स्थापित की गई है। नया बाजार और स्टेशन रोड पर विराजित माता की 18 फीट ऊंची विशाल प्रतिमाएं और एकता युवा मंच द्वारा स्थापित मां काली के विकराल रूप की प्रतिमा को निहारने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माता के भक्त मक्सी पहुंच रहे हैं।



दुर्गा पंडालों में रात में होने वाली माँ दुर्गा की महाआरती में हजारों की संख्या में उमड़ता भक्तों का सैलाब नवरात्रि की भव्यता को चरितार्थ कर रहा है। शहर के बस स्टेंड स्थित जागृति युवा मंच पर जगत जननी की आकर्षक प्रतिमा ओर उसके पीछे लगी एलईडी में बनने वाली विशेष आकृतियां भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहाँ आर्केस्ट्रा पर रोज़ाना भजन गायकों द्वारा गायी जा रही माता की तीन अलग-अलग आरतियों पर भक्त भाव बिभोर हो रहे है। उल्लेखनीय है कि नगर में 35 साल पहले उज्जैन नाका स्थित राम को पाइप फैक्ट्री के हनुमान मंदिर पर छोटा सा मंच बनाकर माता की मूर्ति स्थापित कर इस नवरात्रि पर्व की शुरुआत की गई थी जिसके बाद माता की भक्ति करने वालों का कारवां बढ़ता गया और मक्सी में धीरे-धीरे नवरात्रि पर्व का उत्साह बढ़ता गया और आज 16 से अधिक स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाकर मां दुर्गा की स्थापना की जाती है। जहां विभिन्न समितियों द्वारा हर सप्तमी अष्टमी और नवमी पर क्विंटलों से हल्दी और खिचड़ी का महाप्रसाद माता रानी को अर्पित किया जाता है।

Share:

इजरायली सेना ने हमास चरमपंथियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी कर किया दावा- गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट को लेकर खुलासा

Wed Oct 18 , 2023
डेस्क: इजरायल डिफेन्स फ़ोर्स ने हमास के लड़ाकों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसमें कथित तौर पर गाजा अस्पताल में हुए विस्फोट का कारण बनने वाले रॉकेट के बारे में बात की गई है. गौरतलब है कि गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में करीब 500 लोगों की मौत हुई है. हमास ने इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved