img-fluid

‘महाराष्ट्र में BJP नहीं चाहती योग्य साबित हों शिंदे गुट के विधायक’, NCP विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

October 18, 2023

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना (एक नाथ शिंदे गुट) की सरकार बनने के बाद विपक्षी कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव ठाकरे का खेमा लगातार सरकार का समर्थन करने वाले शिवसेना विधायकों की योग्यता खत्म करने के लिए प्रयास कर रहा है. इस बीच एनसीपी के विधायक रोहित पवार ने सरकार में शामिल बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पार्टी खुद नहीं चाहती है कि शिंदे गुट के 16 विधायक योग्य (अपात्र) साबित हों.

इस मुद्दे पर बात करते हुए एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि इस मामले पर बीजेपी खुद नहीं चाहती कि शिवसेना (शिंदे गुट) के 16 विधायक पात्र साबित हों. एबीपी न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर इस पर फैसला नहीं ले पा रहे हैं. बीजेपी की हालत अभी खराब है, इसीलिए इस निर्णय को टाला जा रहा है. हमे लगता है लोकसभा चुनाव से पहले आखिर फैसला इस पर अदालत ही लेगी.”


उन्होंने कहा, “बीजेपी सिर्फ अपने फायदे की सोच रही है इसीलिए इस मामले को लगातार लटकाया जा रहा है और फैसला नहीं किया जा रहा.”

युवा संघर्ष यात्रा निकाल रही एनसीपी
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दरार के बाद पार्टी अपने जन आधार को दोबारा मजबूत करने में जुट गई है. इसके लिए रोहित पवार, शरद पवार के चेहरे के साथ महाराष्ट्र में युवा संघर्ष यात्रा भी निकल रही है. इस यात्रा में भले ही एनसीपी पार्टी का नाम और सिंबल नहीं है लेकिन एनसीपी में दरार के बाद शरद पवार की इस उम्र में भी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश मानी जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने की है महत्वपूर्ण टिप्पणी
आपको बता दें कि अभी पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा में विधायकों की योग्यता से संबंधित याचिका पर सुनवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को दो महीने का वक्त दिया है. उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि अगर अध्यक्ष चुनाव से पहले इस पर फैसला लेने में विफल रहते हैं तो न्यायालय खुद इस मामले में उचित आदेश देगी.

Share:

सौम्या विश्वनाथन मर्डर केस में पांचों आरोपी दोषी करार, चलती गाड़ी में गोली मारकर हुई थी हत्या

Wed Oct 18 , 2023
नई दिल्ली: 2008 में सौम्या विश्वनाथन की हत्या में शामिल पांचो आरोपियों को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दोषी करार दिया है. 30 सितंबर 2008 की तड़के करीब 3.30 बजे नेल्सन मंडेला रोड पर सौम्या को चलती गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 26 अक्टूबर को सजा पर बहस होगी. रवि कपूर, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved