• img-fluid

    X अकाउंट चलाने के लिए सभी को देने होंगे इतने पैसे, फ्री में नहीं मिलेगा कुछ भी!

  • October 18, 2023

    नई दिल्ली: Elon Musk ने जब से X (ट्विटर) की कमान हाथों में ली है तभी से प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए काफी कुछ किया जा रहा है लेकिन वहीं दूसरी तरफ मस्क ने कुछ ऐसे फैसले भी लिए जिन्होंने यूजर्स को सिर दर्द दिया. पहले तो इलोन मस्क ने यूजर्स से ब्लू टिक रखने के लिए पैसे चार्ज करना शुरू किया था लेकिन अब इस X पर नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए भी पैसे चार्ज किए जाएंगे.

    इलोन मस्क ने X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है कि अब माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म फ्री नहीं रहेगा, फिलहाल कंपनी नए प्रोग्राम को न्यूजीलैंड और फिलिपींस इन दो देशों में टेस्ट कर रही है. कंपनी के इस नए प्रोग्राम का नाम है, Not a Bot. इस नए प्रोग्राम के तहत इन दो देशों में अगर कोई यूजर X (ट्विटर) पर नया अकाउंट क्रिएट करता है तो यूजर को अकाउंट क्रिएट करने के लिए 1 डॉलर की फीस देनी होगी.

    इलोन मस्क के पोस्ट से एक बात साफ है कि आप केवल फ्री में दूसरों के पोस्ट पढ़ तो पाएंगे लेकिन अगर आप पोस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1 डॉलर (लगभग 83.26 रुपये) का चार्ज देना होगा. मस्क का कहना है कि यही एक तरीका है जिसके जरिए बिना रियल यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक किए बॉट्स अकाउंट को हराया जा सकता है.


    इलोन मस्क का कहना है कि बेशक ऐसा करने से बॉट्स को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता लेकिन ऐसे अकाउंट्स के लिए प्लेटफॉर्म पर कुछ भी गलत करना 1000 गुना मुश्किल जरूर हो जाएगा.

    नए प्रोग्राम से क्या होगा?
    रिपोर्ट्स की माने तो मस्क के नए प्रोग्राम के तहत सबसे पहले तो मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना होगा, मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के बाद सब्सक्रिप्शन प्लान चुनना होगा.यूजर्स को तीन प्लान्स दिखाई देंगे, 1 डॉलर प्लान, प्रीमियम और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन.

    1 डॉलर वाले प्लान में क्या मिलेगा?
    इस प्लान को खरीदने के बाद आप X पर पोस्ट कर पाएंगे, पोस्ट पर रिप्लाई करना, लाइक करना, पोस्ट को रिपोस्ट करना और बुकमार्क जैसी सुविधाओं का फायदा मिलेगा. अब तक ये फीचर सभी यूजर्स के लिए फ्री थे लेकिन अब इन्हीं फीचर्स के लिए आपको चार्ज देना होगा.

    ऐसा क्यों हो रहा?
    बहुत से लोगों का एक ही सवाल है कि आखिर सालों से फ्री मिलने वाले फीचर्स के लिए अब क्यों पैसा लिया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि ऐसा मुनाफे कमाने के लिए नहीं बल्कि बॉट्स अकाउंट और स्पैम अकाउंट की संख्या को कम करने के लिए किया जा रहा है.

    Share:

    विधायक मेंदोला ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को पत्र लिखा | MLA Mendola wrote a letter to Kamalnath's son Nakulnath

    Wed Oct 18 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved