नई दिल्ली: गाजा के अस्पताल में इजराइल के हवाई हमले के बाद से इस्लामिक देशों में जबरदस्त आक्रोश है. जॉर्डन, बेरूत, तेहरान, सीरिया, जेनिन और बगदाद समेत कई देशों में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. येरूशलम में भीषण गोलीबारी हो रही है. येरुशलम की मस्जिदों से भड़काऊ ऐलान किए जा रहे हैं. मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा है कि अब सब को जंग के मैदान में उतरना होगा. अगर अब हम शांत बैठे तो शर्म की बात होगी. अस्पताल में बमबारी के विरोध में जेनिन की मस्जिदों से ऐलान किया गया है कि नागरिकों के नरसंहार के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा.
अस्पताल पर हवाई हमले के बाद यह युद्ध और भड़क गया है. इस हमले को लेकर अंकारा, अम्मान, बेरूत, बगदाद में इजराइली दूतावासों के बाहर विरोध की आग जल रही है. जॉर्डन में सुरक्षाबल और प्रदर्शनकारियों में जबरदस्त झड़प हो गई है. बता दें कि अस्पताल पर इजराइल के एक हवाई हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस हमले के बाद फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले मिडिल ईस्ट के कई देश गुस्से में हैं. सभी देशों के इजराइल के इस हमले की कड़ी निंदा की है. फिलिस्तीन ने कहा है कि इस अपराध के लिए इजराइल को जवाबदेह ठहराया जाए.
हमले को लेकर किसने क्या कहा?
मिस्र ने गाजा के अस्पताल पर इजराइली हवाई हमले की कड़ी निंदा की. उसने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून का खुलेआम उल्लंघन है. वहीं, ईरान ने कहा कि इजराइली हवाई हमले का नतीजा है कि निहत्थे और असहाय लोग मारे गए. तुर्की ने इस हमले के लिए इजराइल को अंतरराष्ट्रीय कानून के सामने जवाबदेह ठहराने की बात कही है.
सीरिया ने इस हमले को मानवता के खिलाफ सबसे जघन्य, खूनी नरसंहारों में से एक बताया है. सऊदी अरब ने कहा है कि यह सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का उल्लंघन है. जॉर्डन ने कहा कि ये हमला युद्ध अपराध है. वहीं, हिज्बुल्लाह अब गुस्से को खुलकर जाहिर करने की बारी आ गई है. इस कमांडर ने लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए कहा है. लेबनान ने कहा है कि हम इस जंग के लिए तैयार हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved