भोपाल। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी (Former Assembly Speaker Srinivas Tiwari) के पोते सिद्धार्थ राज तिवारी बुधवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गए। भोपाल में BJP कार्यालय में उन्होंने सदस्यता ली। सिद्धार्थ कांग्रेस (Congress) के टिकट पर रीवा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वे रीवा की त्योंथर सीट से कांग्रेस का टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस ने यहां से रमाशंकर सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, एमपी में विंध्य से सिद्धार्थ तिवारी और बुंदेलखंड से पूर्व विधायक सुंदर चौधरी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में इन दोनों नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। सीएम ने कहा कि सिद्धार्थ प्रदेश के युवा नेता हैं। और इनके पीछे एक राजनेतिक विरासत है। वहीं फुंदरलाल चौधरी अनुभव की फैक्ट्री में पके हैं। हम इन दोनो का भाजपा में स्वागत करते हैं।
पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी ने कहा कि टिकट की लालच से भाजपा में नहीं आया हूं बल्कि काम काज से प्रभावित हो कर आया यहां आया हूं। हमारी कांग्रेस में कोई सुनवाई नहीं होती है। सर्वे में मेरा पहला नाम था पर मुझे टिकट नहीं मिला क्योंकि मेरे पास पैसा नहीं है। चौधरी बुंदेलखंड की गुन्नौर विधानसभा सीट से आते हैं और दलित समाज का एक बड़ा चेहरा हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved