नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि देश में हाई स्पीड ट्रेन (high speed train) का दूसरा नाम बन चुकी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अब तक धरती के कितने चक्कर लगा चुकी है? अगर आप सोचेंगे तो शायद आपको भी चक्कर आ जाए. चलिए हम आपकी परेशानी दूर देते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से मिली जानकारी से मुताबिक जब से वंदे भारत ने पटरी पर अपनी रफ्तार पकड़ी है तब से लेकर अबतक पृथ्वी के 166 चक्कर लगा चुकी है.
पृथ्वी के चारों ओर की कुल दूरी की बात करें तो भूमध्य रेखा के चारों ओर मापी गई दूरी 40, 075 किलोमीटर है. इसके साथ ही पृथ्वी के पोल के चारों ओर मापी गई दूरी 40,007 किलोमीटर है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वंदेभारत अबतक 66 लाख किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. इस लिहाज से देखें तो वंदे भारत पृथ्वी के 166 चक्कर लगा चुकी है.
वंदे भारत एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं. रेलवे ने जो जानकारी शेयर की है उसके अनुसार इस साल 9 अक्टूबर तक इसमें 1,21,86,274 लोगों ने सफर का आनंद लिया है. यात्री सुविधाओं और सफर के लिहाज से भारत में वंदे भारत यात्रियों की पहली पसंद है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल देश में 160 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से वंदे भारत दौड़ रही है. पटरियों के रख रखाव के लिहाज से इसकी रफ्तार तय होती है.
अपने आप में पूरी तरह से स्वदेशी यह ट्रेन 200 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से भी दौड़ सकती है. इंटिग्रेटेड इंजन वाली इस ट्रेन में समय समय पर कई बदलाव भी किए गये हैं. अगले साल तक वंदे भारत स्लीपर कोच भी लॉन्च होने जा रहा है. वंदे भारत के सफर की बात करें तो पहली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से बनारस के बीच चली थी. उसके बाद से अबतक 68 ट्रेन देश के अलग-अलग इलाकों में चल चुकी हैं. वक्त के साथ इसके रंग और ढंग दोनों में बदलाव देखने को मिला है. मसलन नई वंदे भारत ट्रेन अब भगवा रंग में दिख रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved