• img-fluid

    कांग्रेस के वचन पत्र पर आई BJP की पहली प्रतिक्रिया, CM शिवराज बोले- 5 साल पहले भी वचन दिए थे…

  • October 17, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए घोषणा पत्र जारी (Manifesto issued) किया. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र नाम दिया है. अब कांग्रेस के वचन पत्र पर भारतीय जनता पार्टी ने पहली प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने कांग्रेस के वादों को झूठ का पुलिंदा बताया है.

    बीजेपी (BJP) नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि कांग्रेस का वचन पत्र नहीं “झूठ पत्र” है. कांग्रेस ने 5 साल पहले भी जनता को 900 से अधिक वचन दिए थे, जिसमें से 9 भी पूरे नहीं किए. आज फिर उन्होंने महाझूठ पत्र प्रस्तुत किया है. कांग्रेस की सच्चाई जनता जानती है इसलिए वह भ्रम में नहीं आने वाली.

    सीएम ने लगाए आरोप
    सीएम ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल पहले भी कांग्रेस ने एमपी की जनता से वादे किए थे, मगर जब सरकार बनी तो एक भी वादे पूरे नहीं हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, जनता से झूठ बोलती है.


    सीएम ने कहा कि कांग्रेस फिर लेकर आई झूठे वचनों का पुलिंदा है. लेकिन सच तो यह है कि… भाजपा के जनकल्याण और विकास के आगे कांग्रेसियों के झूठ वचन और वादे नहीं टिकेंगे. जनता इन्हें जवाब देगी. भाजपा फिर जीतेगी और भरपूर बहुमत से जीतेगी. क्योंकि हम जो कहते हैं, वो करते हैं.

    उधर, कमलनाथ ने पार्टी के घोषणा पत्र पर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज अपना वचन पत्र जारी किया है. यह वचन पत्र मध्य प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली और समृद्धि का संदेश है. हम किसानों को गेहूं का ₹2600 प्रति क्विंटल और धान का ₹2500 प्रति क्विंटल मूल्य देंगे और इसे बढ़ाकर ₹3000 प्रति क्विंटल तक ले जाएंगे. वचन पत्र में समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्प लिया गया है. कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी.

    Share:

    सड़ी हुई पाईप लाईन के कारण नहीं पहुँचता नलों से शुद्ध पानी, विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा

    Tue Oct 17 , 2023
    125 कालोनियों में भी जलप्रदाय ठीक ढंग से नहीं होता उज्जैन। उत्तर तथा दक्षिण विधानसभा में आने वाले शहर के 54 वार्डों में लगभग साढ़े 7 लाख की आबादी निवास करती है। लेकिन पीएचई के रिकार्ड में नल कनेक्शनधारी सिर्फ 62 हजार उपभोक्ता है। शेष आबादी बोरिंग, कुएं और हेण्डपंप के सहारे पानी पी रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved