• img-fluid

    मां के साथ जंगल में घूम रहे थे 3 तेंदुआ शावक, अचानक जंगली कुत्तों ने किया हमला

  • October 17, 2023

    सिवनी: पेंच टाइगर रिजर्व से अक्सर बाघ, तेंदुए और अन्य जंगली जानकरों के शिकार के वीडियों सामने आते रहते है. कई बार यहां आने वाले पर्यटकों को दुर्लभ नजारे भी देखने को मिल जाते है. ऐसा ही एक ताजा और हैरान करने वाला वीडियों पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से सामने आया है. जंगल सफारी करने आए पर्यटकों को सबसे पहले 4 तेंदुए दिखे, जिसमें एक तेंदुआ मां अपने 3 शावकों के साथ घूमती नजर आई. इसका वीडियों भी वायरल हो रहा है. वहीं जंगल में विचरण के दौरान तेंदुए की फैमली पर जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जंगली कुत्तों को देख तेंदुए भाग खड़े हुए. पूरा नजारा कैमरे में कैद हो गया है.

    दरअसल पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट से प्रवेश करने वाले पर्यटकों को सफारी के दौरान पहले एक तेंदुआ मां के साथ 3 तेंदुआ शावक एक साथ जंगल मे विचरण करते हुए नजर आए. फिर पर्यटकों के सामने इस तेंदुओं के परिवार के ऊपर अचानक 5 जंगली कुत्तों के झुंड ने जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया. हैरानी की बात यह रही तेंदुओ ने जंगली कुत्तों से भिड़ने की जगह बचने के लिए इधर-उधर तेजी से दौड़ लगा दी.


    पर्यटक इस रोमांचित कर देने वाली घटना को अपनी आंखों से देखकर दंग रह गए. वहीं पेंच टाइगर रिजर्व के नेचरलिस्ट इमरान खान ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. फिलहाल इस रोमांचक घटना क्रम का यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पेंच प्रबंधन ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है. पेंच प्रबंधन के अनुसार इस तरह की घटना बेहद कम सामने आती है.

    Share:

    खजराना और विजयनगर क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च | flag march in Khajrana and Vijayanagar area

    Tue Oct 17 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved