• img-fluid

    इंदौर जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए EVM का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया

  • October 16, 2023

    इंदौर। इंदौर जिले में आज सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये ईव्हीएम का प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। यह रेण्डमाइजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में हुआ। इस रेण्डमाइजेशन के पश्चात जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिये कुल 2486 मतदान केन्द्रों पर रिजर्व सहित 2878 बीयू, 2878 सीयू तथा 3128 वीवीपेट का आवंटन किया गया। आवंटन के पश्चात उक्त सामग्री विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम में पूर्ण सुरक्षा के साथ रखी जायेगी।

    मीडिया कार्यशाला
    पेड न्यूज़ और प्री सर्टिफिकेशन के संदर्भ में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी की अध्यक्षता में मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशाप में प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सिनेमा घर और F M रेडियों के प्रतिनिधियों के साथ साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्हें पेड़ न्यूज़ और विज्ञापनों के सर्टिफिकेशन के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला पंचायत में गठित MCMC प्रकोष्ठ सुचारु रूप से कार्य कर रहा है। आज से यहाँ रोस्टर बनाकर अधिकारी कर्मचारियों की सेवाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।


    एकल खिड़की से अनुमतियां
    इंदौर जिले में निर्वाचन के दौरान आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली, सामाजिक/धार्मिक आयोजनों आदि की अनुमतियां जारी करने के लिये कलेक्टर कार्यालय में एकल खिड़की स्थापित की गई है। इस एकल खिड़की में 10 अक्टूबर से लेकर अभी तक अनुमतियां संबंधी 754 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 709 आवेदनों में अनुमति जारी कर दी गई है। शेष 45 आवेदनों में अनुमति जारी करने की प्रक्रिया जारी है।

    शिकायतों का निराकरण
    इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में विगत 10 अक्टूबर से लेकर अभी तक कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से 62 शिकायतों का निराकरण कर दिया गया है। शेष सात शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है। इनमें ऑनलाइन सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त 47 शिकायतों में से 46 का निराकरण हो गया है। ऑफलाइन प्राप्त 22 शिकायतों में से 16 शिकायतें निराकृत हो चुकी है। शेष शिकायतों के निराकरण की कार्रवाई जारी है।

    पंचायतों द्वारा नारा लेखन से की जा रही मतदान हेतु मनुहार
    वर्तमान में सोशल मीडिया एवं इन्टरनेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार के दौर में ग्रामीण क्षेत्र में आम मतदाता तक भी आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने का संदेश पहुंच सके इस उद्देश्य से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों द्वारा दीवारों पर आकर्षक संदेश नारों के रूप में लिखे जाकर मतदाताओं से मतदान के लिये अनुरोध किया जा रहा है। दीवारो पर लिखे संदेश स्थायी रूप से प्रदर्शित होकर आमजन को बार-बार दृष्टिगोचर होते है। ग्रामीण क्षेत्र में दीवार लेखन के माध्यम से ग्राम पंचायतो द्वारा मतदान के लिये मतदाताओं को प्रेरक संदेश दिये जा रहे है।

    नामांकन के लिये सभी तैयारियां पूर्ण
    विधानसभा-205 इंदौर -2 में नामांकन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। एसडीएम श्री अक्षय सिंह मरकाम ने बताया है कि नामांकन की प्रक्रिया सुविधापूर्ण और निर्बाध हो इस तरह के सभी इंतज़ाम किए गए हैं।

    Share:

    इंदौर कलेक्टर ने दो आरोपियों को किया जिलाबदर

    Mon Oct 16 , 2023
    इंदौर (Indore)। इंदौर जिले (Indore district) में शांति एवं कानून व्यवस्था (peace and law and order) बनाये रखने के लिये अपराधिक गतिविधियों (criminal activities) में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (preventive action against) का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) ने देवपुरी कॉलोनी गुजरखेड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved