• img-fluid

    युद्ध के बीच 18 अक्टूबर को इजराइल दौरे पर जा सकते है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन!

  • October 16, 2023

    नई दिल्ली: इजराइल और हमास जंग (Israel and Hamas war) के बीच खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) इजराइल जा सकते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस (White House) की तरफ इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. बताया जा रहा है कि वो 18 अक्टूबर को इजराइल पहुंच सकते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका और इजराइल (America and Israel) दोनों बातचीत कर रहे हैं. इसलिए संभावना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल जा सकते हैं.

    एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बाइडेन को इजराइल आने का निमंत्रण भेजा है. ऐसे में सवाल है कि क्या बाइडेन के इजराइल जाने से जंग रुक जाएगी या हमास को सबक सिखाने के लिए इजरायल की ताकत में इजाफा होगा और गाजा साफ हो जाएगा. बाइडेन ने रविवार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि मुझे लगता है कि गाजा के हमास ने जो कुछ भी किया वो फिलीस्तीनी लोगों की सोच को नहीं दिखाता है.. मुझे लगता है कि गाजा पर कब्जा करना इजराइल की एक गलती होगी.


    बाइडेन के रुख से यह साफ है कि वो नहीं चाहते कि इजराइल वापस गाजा पर कब्जा करके हालात को बिगाड़े. अमेरिका ने जिस तरह से इजराइल की मदद की उससे यह बात भी साफ है कि वो हमास के आतंकियों को सबक सिखाने में पीछे नहीं है. उनका नामोनिशान मिटा देना चाहते हैं. उनका रुख आतंकियों के लिए जीरो टॉलरेंस का है. पूरे घटनाक्रम को देखें तो पाते हैं कि न तो अमेरिका राष्ट्रपति और न ही व्हाइट हाउस ने कभी भी इजराइल को लेकर नकारात्मक बयान दिया है. इजराइल लगातार गाजा में तबाची मचा रहा है. हमास के हमले के बाद इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा के महिलाओं और बच्चों की मौतें हो रही हैं, लेकिन अमेरिका ने अब तक इस पर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की.

    अगर बाइडेन अमेरिका जाते हैं तो उम्मीद है कि हमास के आतंकियों के लिए चुनौतियां और बढ़ेंगी, क्योंकि अमेरिका इजराइल को अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करने के साथ युद्धस्थल पर घायलों की मदद के लिए जरूरी सुविधा भी मुहैया करा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर बाइडेन इजराइल जाते हैं तो दोनों देशों के सम्बंध और मजबूत होंगे. दोनों देशों के बीच दोस्ती कैसी है यह बात से समझा जा सकता है कि अमेरिका ने इजराइल के लिए अपना दुनिया का सबसे ताकतवर वॉरशिप भेजा है.

    हाल में अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजराइल का दौरा किया और मदद करते हुए हथियारों और गोला-बारूद के साथ पूरा वॉरशिप यूएसएस गेराल्ड फोर्ड इजराइल पहुंचा दिया. यह 90 लड़ाकु विमान छोड़ने की ताकत रखता है. इसके साथ ही इस पर 4500 अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती है जो रक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखते हैं. वजन और आकार में बड़ा होने के बावजूद यह समुद्र में फुर्ती के साथ चलता है और 56 किलोमीटर की स्पीड के साथ आगे बढ़ता है. इसके अलावा अमेरिका ने इंटरसेप्टर मिसाइलें, पांचवीं पीढ़ी के एफ ए-18 सुपर हार्नेट, एफ-35, ईए-18 जी ग्रोलर इलेक्ट्राॅनिक अटैक एयरक्राफ्ट, ई-2 डीएडवांस्ड हॉक आई, और एमएच-60 आर/एस हेलीकाप्टर भी भेजे हैं. पूरी जंग पर पेंटागन ने नजर बना रखी है.

    Share:

    अमेरिका के यूटर्न लेते ही ईरान की इजरायल को खुली धमकी, कहा- हमारा हाथ भी ट्रिगर पर है…

    Mon Oct 16 , 2023
    नई दिल्ली। इजरायल की सेना (israeli army) गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर लगातार बमबाजी कर रही है। अब तो इजरायली सेना गाजा पट्टी में प्रवेश कर चुकी है और जमीनी रास्ते से हमले (ground attack) कर रही है। इस बीच ईरान (iran) ने भी इजरायल को खुली धमकी दे दी है। ईरान ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved