विदिशा। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक महाराज श्री अग्रसेन जी की 5147वीं जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अग्रवाल समाज, मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत, मालवीय अग्रवाल समाज, अग्रवाल सोशल ग्रुप, अग्रवाल युवा महासभा आदि के संयुक्त तत्वावधान में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
रविवार को सुबह श्री मारवाड़ी अग्रवाल पंचायत भवन नंदवाना से प्रभात फेरी निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुए माधवगंज स्थित अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट पहुंची। सावरकर बाल विहार के पास महाराज अग्रसेन चौक पर ध्वजारोहण किया। वहीं दोपहर 3 बजे अग्रवाल धर्मशाला पंचायत भवन नंदवाना से विशाल चल समारोह शोभायात्रा निकाली गई जो मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट माधवगंज पहुंची और महाआरती के साथ आयोजन का समापन हुआ। अग्रसेन जयंतीपर न.पा. मे सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, समाज सेवी और वरिष्ठ अनाज एवं मिल मालिक मघुबाबू अग्रवाल ,सत्य प्रकाश अग्रवाल सहित बडी सख्या मे समाज जन उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved