• img-fluid

    869 शहरी तो 42 ग्रामीण क्षेत्र में निजी भवनों में बनाए गए मतदान केंद्र

  • October 16, 2023

    • शहरों में सरकारी भवनों की संख्या कम

    इंदौर (Indore)। जिला प्रशासन 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान बूथों की तैयारियां जोरशोर से कर रहा है। इंदौर जिले में 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता अपने हक का उपयोग करेंगे, जिसके लिए शहर में 2486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में सरकारी भवन की संख्या कम होने के कारण 869 बूथ निजी भवनों में बनाए गए हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 42 निजी भवन इस बार मतदान में अपनी भूमिका निभाएंगे।

    जिले में मतदान के लिए बूथवार केंद्रों की तैयारियां की जा रही हैं। शहरी क्षेत्र में जहां 1787 मतदान केंद्र संचालित किए जाना हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 699 केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा, जिसके लिए 2486 केंद्र लगभग बनकर तैयार हो गए हैं। पीने का पानी, शेड, शौचालय, शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं के लिए रैम्प, रोशनी, विद्युत के साथ-साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है। इस बार शहरी क्षेत्र में शासकीय भवन में 918 केंद्रों पर ही मतदान कराया जाएगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 657 मतदान केंद्र शासकीय भवन में भी बनाए गए हैं, जिसके लिए सुधार कार्य की प्रक्रिया कराई जा रही है। जीर्णशीर्ण मतदान केंद्रों को जहां निगम के माध्यम से दुरुस्त कराया जा रहा है, वहीं पुलिस बल को जितने बूथ उतनी सुरक्षा का टारगेट दिया गया है।


    70 केंद्र बनेंगे नए
    जिला प्रशासन ने कुल 1372 भवनों को मतदान केंद्र के लिए चुना है। हर केंद्र पर 1 से 6 बूथ बनाए गए हैं। 714 केंद्रों पर एक-एक बूथ है, वहीं 2, 3, 4 बूथ वाले मतदान केंद्रों की संख्या क्रमश: 381, 167, 76 है। वहीं 5, 6 और 6 से अधिक मतदान केंद्रों के स्थान क्रमश: 76, 20, 7 और 7 हैं। जिला प्रशासन ऐसे मतदान केंद्र जहां 1600 से ज्यादा मतदाता हैं, वहां एक अन्य बूथ बनाकर मतदान की प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहा है। 70 केंद्र नए बनाए जा रहे हैं।

    राऊ क्षेत्र में सबसे ज्यादा केंद्र बनेंगे
    विधानसभावार सबसे कम मतदाता वाला केंद्र महू और सांवेर तथा इंदौर 5 में स्थित है, जहां सिर्फ 300 मतदाता ही वोट डालेंगे। वहीं 300 से 1100 मतदाताओं वाले बूथ 1149 हैं। सबसे ज्यादा 1200 से 1300 मतदाताओं की संख्या वाले 308 मतदान केंद्र हैं, जबकि 1500 से 1600 की संख्या वाले 116 ही केंद्र हैं। 1600 से अधिक संख्या वाले 32 केंद्रों का चिह्नांकन किया गया है, जिनके लिए अन्य बूथ के निर्माण की प्रक्रिया कराई जा रही है। सबसे ज्यादा राऊ विधानसभा में 16 केंद्रों में 1600 से अधिक मतदाता हैं।

    Share:

    तुलसी के आंगन की खरपतवार...कहीं नुकसान न पहुंचा दे

    Mon Oct 16 , 2023
    इंदौर। पांच साल की विधायकी में तुलसी (Tulsi) के आंगन में फूल तो खिले, लेकिन उसका लाभ ज्यादा लोगों को नहीं मिला। कारण आंगन में उग आई खरपतवार को बताया जा रहा है, जिसका मुकाबला अब उन्हें करना पड़ रहा है। तुलसी के आगे-पीछे उग आई खरपतवार के कारण वे दरख्त नाराज हो गए, जिनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved