• img-fluid

    किराए के फ्लैट से पहले फ्रीगंज उज्जैन में खोला था एडवाइजरी कंपनी का आफिस

  • October 16, 2023

    इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी खोलकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह ने पहले फ्रीगंज उज्जैन में एडवाइजरी कंपनी का आफिस खोला था, लेकिन एक साल से किराए का मकान लेकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस को उनके चार खातों में लाखों के ट्रांजेक्शन मिले हंै। अब उन्हें फ्रीज करवाया जा रहा है।

    एक आर्मी अधिकारी को निवेश के नाम पर दोगुना पैसे मिलने का झांसा देकर साढ़े पांच लाख की ठगी करने वाले गिरोह से क्राइम ब्रांच की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। गिरोह के सरगना कमलेश वर्मा सहित सात आरोपी पुलिस की रिमांड पर हैं। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि कमलेश ने पहले कुछ अन्य लोगों के साथ उज्जैन के फ्रीगंज में फर्जी एडवाइजरी कंपनी का आफिस खोला था और कई लोगों से लाखों की ठगी की थी। एक साल पहले पकड़े जाने के डर से उसने एक किराए के फ्लैट में आफिस खोल लिया था, जहां पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा। डीसीपी का कहना है कि गिरोह के कुछ सदस्य अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा अब तक उनके चार और बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनमें लाखों के ट्रांजेक्शन हुए हैं। सभी बैंकों को पत्र लिखकर खातों को फ्रीज करवाया जा रहा है, ताकि पैसा कोई निकाल न सके।

    Share:

    869 शहरी तो 42 ग्रामीण क्षेत्र में निजी भवनों में बनाए गए मतदान केंद्र

    Mon Oct 16 , 2023
    शहरों में सरकारी भवनों की संख्या कम इंदौर (Indore)। जिला प्रशासन 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए मतदान बूथों की तैयारियां जोरशोर से कर रहा है। इंदौर जिले में 27 लाख 62 हजार 507 मतदाता अपने हक का उपयोग करेंगे, जिसके लिए शहर में 2486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved