• img-fluid

    ODI World Cup 2023 : आज श्रीलंका से होगा ऑस्ट्रेलिया का सामना

  • October 16, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia cricket team) का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team) से 16 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium in Lucknow) में होगा। मौजूदा संस्करण में कंगारू टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैचों में शिकस्त झेली है और पैट कमिंस के नेतृत्व में टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका को भी अपने दोनों मैचों में हार मिली है।

    श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका बचे हुए विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे। उनकी गैरमौजूदगी में अब कुसल मेंडिस टीम की कप्तानी करेंगे। मेंडिस अपने नेतृत्व में टीम को पहली जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।


    संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका।

    ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रन से करारी शिकस्त मिली थी। उस मुकाबले में कंगारू टीम के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे। इसके अलावा 5 बार की विश्व विजेता टीम ने बेहद खराब फील्डिंग की थी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली गलतियों से सबक लेना चाहेगी।

    संभावित एकादश: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

    श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 103 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 63 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 36 मैच श्रीलंका ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 4 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं। विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 8 मैचों में हराया है, जबकि सिर्फ 1 मैच में शिकस्त झेली है।

    Share:

    ई-कॉमर्स का नया मजबूत विकल्प बनेगा सोशल कॉमर्स व्यापार: कैट

    Mon Oct 16 , 2023
    कहा, ई-कॉमर्स को मात देने के लिए व्यापार का मजबूत विकल्प बनेगा सोशल कॉमर्स नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) में सोशल कॉमर्स (Social Commerce), ई-कॉमर्स (E-Commerce) से भी बड़ा बिजनेस वर्टिकल (Big business vertical) बनकर उभर रहा है। कन्फेडरेशेन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेंडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders – CAIT) का कहना है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved