• img-fluid

    इजरायल का गाजा के अंदर घुसने का प्लान, दहशत में मुस्लिम देश, OIC ने बुलाई आपात बैठक

  • October 15, 2023

    नई दिल्ली: इजरायल (Israel) पर हमास (Hamas) ने एक साथ 3500 रॉकेट से हमला (3500 rocket attack) किया था. इस हमले के बाद से लगातार इजरायल एक्शन में (israel in action) है और पलटवार कर रहा है. अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत तमाम बड़े देशों ने इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है. इजरायल का कहना है कि हमास ने अपने लिए नर्क को न्यौता दिया है और उसके समूल सफाया होने तक संघर्ष जारी रहेगा. गजा पर इजरायली सेना बम बरसाए (Israeli army bombed) जा रही है. इतना ही नहीं अब इजरायल का प्लान गाजा के अंदर घुसने का है और लोगों को घर छोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस चेतावनी के बाद अब OIC ने एक अर्जेंट मीटिंग बुलाने का फैसला किया है. 18 अक्टूबर को ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कंट्री की ओर से यह मीटिंग होगी.

    इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष और पूरे मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव को संबोधित करने के लिए सऊदी अरब के निमंत्रण पर 18 अक्टूबर को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की कार्यकारी समिति की बैठक बुलाई गई है. ईरान और कतर जैसे देशों ने इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी ओर सऊदी अरब और यूएई जैसे देश संयम से काम लेने की बात दोहरा रहे हैं. इजरायल के गजा पट्टी खाली करने की चेतावनी के बाद यह बैठक बुलाई गई है.

    ओआईसी ने एक बयान जारी कर कहा कि सऊदी अरब की पहल पर गजा मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को मंत्री स्तरीय बैठक बुलाई जा रही है. बैठक का आयोजन भी जेद्दा में हो रहा है. इस आपात बैठक में इजरायल और हमास के बीच बड़ते तनाव के साथ गजा में रहने वाले लोगों की सुरक्षा और पलायन पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि इजरायल के रक्षा मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र की अपील पर भी कह दिया है कि इस वक्त हमें मानवाधिकार के नसीहत की जरूरत नहीं है. यह जंग हमास को खत्म करने तक जारी रहेगी.

    इजरायल ने शनिवार को गजा में रहने वाले लोगों को घर छोड़ने का निर्देश दिया था. हमास के हमले के बाद इसराइल ने गजा पर ताबड़तोड़ बम बरसाए है. गजा पट्टी में बिजली, पानी और ईंधन की आपूर्ति भी बाधित की जा रही है ताकि दबाव बनाया जा सके. इजरायली सेना ने गजा पट्टी की घेराबंदी की और अपनी सेना और भारी हथियारों को सीमा के पास तैनात किया है. बताया जा रहा है कि यह हमला चौतरफा हो सकता है क्योंकि जमीन के साथ हवाई और पानी के रास्ते से भी हमला किया जाएगा.

    Share:

    कुबेरेश्वर मंदिर में चल रहा तिरुपति-शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला का निर्माण कार्य! प्रदीप मिश्रा ने लिया जायजा

    Sun Oct 15 , 2023
    सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिला मुख्यालय (Sehore District Headquarters) के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी डेढ़ महीने में तिरुपति और शिर्डी से भी बड़ी भोजनशाला का निर्माण (construction of restaurant) कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसको लेकर भागवत भूषण गुरुदेव पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved