उज्जैन। इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Indore-Nagpur Vande Bharat Express) पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पथराव किया गया है। कोच के कांच फूटने से अंदर सवार यात्री सहम गए। यह हादसा चिंतामन स्टेशन व उज्जैन (Chintaman station and Ujjain) के बीच लगातार दूसरे दिन हुआ। इससे यात्री सुरक्षा पर भी सवाल उठे हैं। घटना के बाद आरपीएफ़ (RPF) ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इंदौर से भोपाल चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पांच दिन पहले इंदौर से नागपुर किया गया है, लेकिन इस ट्रेन पर पिछले दो दिनों से लगातार पथराव किए जा रहे हैं। ट्रेन संख्या 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को 9 अक्टूबर से नागपुर तक बढ़ाया गया है। ट्रेन में सुबह 6.50 बजे उज्जैन सेक्शन के चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच पत्थर फेंके गए। इससे कोच नंबर सी-6 व सी-7 कोच के कांच फूट गए। इससे अंदर सवार यात्री सहम गए। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इसी ट्रेन में एक ही स्थान पर पथराव किया गया। मामले में ट्रेन स्टाफ का कहना है कि मंगलवार को पथराव होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने सावधानी नहीं बरती। मामले में रेलवे पीआरओ का कहना है कि यात्री सुरक्षा को देखते हुए मामला दर्ज करवा दिया गया है और सुरक्षा के तहत पूरे इंतजाम किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved