इन्दौर (Indore)। मध्य क्षेत्र के इलाकों की हालत बदतर है और ड्रेनेज लाइनों के लिए जगह-जगह सडक़ें खोदी जा रही हैं। कल देर रात राजबाड़ा महालक्ष्मी मंदिर के सामने ड्रेनेज के लिए सडक़ खोद दी गई तो वहां रहवासी जमा हो गए और हंगामा शुरू हो गया। रहवासियों का कहना था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और यह क ार्य नवरात्रि में ही क्यों किया जा रहा है। इस पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने वहां दस दिनों के बाद काम शुरू कराने की बात कही।
स्मार्ट सिटी ने मध्य क्षेत्र के दर्जनों इलाकों में ड्रेनेज लाइनों के लिए सडक़ें खोदी थीं और यह सिलसिला अभी भी जारी है। कल राजबाड़ा पर भारत की जीत के जश्न के बाद देर रात को इलाका खाली होने पर स्मार्ट सिटी और ठेकेदार की टीम महालक्ष्मी मंदिर के सामने खुदाई कार्य शुरू कराने लगी। काफी हिस्सा खोदकर मिट्टी मंदिर के सामने के हिस्से में पटक दी गई थी। जब आसपास के रहवासियों को इसकी जानकारी लगी तो वे वहां जमा हो गए और वहां चल रहे कार्य का विरोध करने लगे। इस दौरान पूर्व पार्षद रत्नेश बागड़ी भी वहां पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। रहवासियों के गुस्से को देखते हुए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने वहां ड्रेनेज लाइन डालने का काम दस दिन के बाद शुरू कराने की बात कही और खोदी गई सडक़ के स्थान पर फिर से मिट्टी का भराव कर दिया गया।
आड़ा बाजार के हिस्से में भी खुदाई शुरू
कल शाम स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने पंढरीनाथ से आड़ा बाजार जाने वाला मार्ग पूरी रह बंद कर दिया था और वहां सडक़ के बीचोबीच विशालकाय गड््ढा खोदकर लाइनें बिछाने का काम शुरू किया गया था। पंढरीनाथ से आने वाले ट्रैफिक को रेशम गली की आधी-अधूरी खुदी हुई सडक़ पर डायवर्ट कर दिया गया था। उक्त क्षेत्र के कई हिस्सों में ड्रेनेज लाइन बिछाने के काम होना हैं। ज्ञातव्य है कि इसके पहले स्मार्ट सिटी आसपास के कई इलाकों में सडक़ों को बदहाल कर चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved