इन्दौर (Indore)। भागीरथपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों मानसिक रूप से परेशान युवती को ठीक करने का झांसा देकर उसके साथ गलत हरकत करने वाले फरार तांत्रिक को कल रात देवास जिले के सतवास से गिरफ्तार कर लिया है। तांत्रिक ने अपने सिर के बाल कटवाकर हुलिया बदल लिया था। घटना के पहले वह काले कपड़े पहनता था और बाद में शर्ट-पेंट पहनने लगा। मिली जानकारी के अनुसार बाणगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भागीरथपुरा में तांत्रिक गुरमीत उर्फ सोनू और उसकी मां ने मिलकर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती पर किए गए काले जादू को हटाने का झांसा देकर उसके साथ बंद कमरे में गलत हरकत की थी।
यही नहीं उसकी हथेली और जीभ पर जलता हुआ कपूर रख दिया था, जिससे युवती की हथेली और जीभ जल गई थी। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तांत्रिक गुरमीत और उसकी मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। तांत्रिक ने पीडि़ता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की थी और उसके तीन दांत तोड़ दिए थे। बाणगंगा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। कल पुलिस को खबर मिली थी कि वो सतवास में फरारी काट रहा है । इस पर एक ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस उसे यहां ले आई। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की मां भी फरार है। उसकी भी पुलिस को तलाश है। उसने ही षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पहले ही प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पीडि़ता के अलावा और कितने लोगों के साथ उसने इस तरह की हरकत की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved