• img-fluid

    अग्रवाल समाज हरियाणा की प्रदेश इकाई ने मोदी को पत्र लिखकर महाराजा अग्रसेन जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की

  • October 14, 2023


    चंडीगढ़ । अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा की प्रदेश इकाई (State Unit of All India Agrawal Samaj Haryana) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को (To PM Narendra Modi) पत्र लिखकर (Wrote A Letter) महाराजा अग्रसेन जयंती (Maharaja Agrasen Jayanti) को राष्ट्रीय पर्व (As A National Festival) घोषित करने की (To Declare) मांग की (Demanded) । अग्रवाल समाज पिछले लम्बे समय से अग्रसेन जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग करता रहा है। हरियाणा सरकार ने तो पिछले लंबे समय से इस जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया हुआ है। लेकिन, केन्द्र सरकार ने अभी तक इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित नहीं किया है जिसको लेकर अग्रवाल समाज पिछले लम्बे समय से प्रयासरत है।


    अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि महाराजा अग्रसेन पहले ऐसे महापुरूष हुए हैं जिन्होंने एक रूपया एक ईंट के संदेश के साथ पूरी दुनिया को समाजवाद का पाठ पढ़ाया। उनके राज्य में जो भी जरूरतमंद बसने के लिए आता था उन्हें अग्रोहा का हर परिवार एक रुपया एक ईंट देकर अपना बराबर का बना लेता था। ईंटों से जहां वह जरूरतमंद अपना मकान बना लेता था वही रुपयों से अपना काम धंधा शुरू कर लेता था। समाज के गरीब तबके को अपने बराबर का बनाने को ही समाजवाद का नाम दिया गया है।

    महाराजा अग्रसेन को समाजवाद का अग्रदूत कहा जाता है। उन्होंने अपनी शासन प्रणाली में इस नई व्यवस्था को जन्म दिया। वे एक ऐसे अहिंसा के पुजारी थे जिनके राज्य में रहने वाली जनता के दिलों में समानता का भाव कूट कूट कर भरा जाता था और दान देने की प्रवृति का समावेश किया जाता था जिसके चलते जनता में हमेशा समाज सेवा की प्रवृति प्रबल रहती थी।

    गोयल का कहना है कि लम्बे समय से यह मांग अधर में लटकी पड़ी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की गई की इस पर्व को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाए ताकि महाराजा अग्रसेन की जयंती को पूरे देश के लोग पर्व के रूप में मना सकें।

    Share:

    आईओसी के 141वें सत्र का मुंबई में उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Sat Oct 14 , 2023
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में (In Jio World Center Mumbai) अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के 141वें सत्र (141st Session) का उद्घाटन करेंगे (Will Inaugurate) । मुंबई रवाना होने से पहले उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, “मुंबई के लिए रवाना हो रहा हूं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved