• img-fluid

    भारत-पाकिस्तान मैच पर 40 हजार करोड़ का सट्टा, जानिए दोनों टीमों का क्या है रेट

  • October 14, 2023

    नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सटोरिए बड़े उत्साहित हैं. हों भी क्यों नहीं, आखिर आज इस मैच से पहले सट्टेबाजी की लॉटरी जो खुलने वाली है. बताया जा रहा है सटोरियों की दुनिया में इस बार टीम इंडिया पहली पसंद है. अब तक बेटिंग के जो रेट खुले हैं, उसमें पाकिस्तान दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा. सट्टेबाजों के मुताबिक वर्ल्ड कप में इस बार इंडिया का भाव जहां 60 पैसे लगा हैं, वहीं पाकिस्तान के रेट 1.40 रुपये तय किए गए हैं.

    दावा किया जा रहा है कि अकेले इस मैच पर अब तक 40 हजार करोड़ रुपए का सट्टा लग चुका है. चूंकि खेल शुरू होने में अभी काफी वक्त बचा है. ऐसे में उम्मीद है कि शाम तक यह आंकड़ा और ऊपर जा सकता है. माना जा रहा है कि ये अब तक का किसी भी एक मैच पर खेला जा रहा रिकॉर्डतोड़ सट्टा है. इतनी बड़ी रकम अब तक किसी एक मैच पर नहीं लगाई गई है. सटोरियों की माने तो इस बार के मैच में इंडिया का पलड़ा काफी भारी है.


    सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक तमाम जांच एजेंसियों की आंख में धूल झोंकने के लिए सटोरियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस बार सट्टेबाजी के खेल का बेस भारत के किसी शहर को रखने के बजाय दुबई और श्रीलंका को रखा गया है. सटोरियों का मानना है कि भारत के अंदर बेस रखने पर कभी भारतीय जांच एजेंसियां धमक सकती हैं.

    वहीं विदेश के किसी सुरक्षित स्थान को बेस बनाया जाए तो जांच एजेंसियों तक खबर पहुंचने से पहले ही गेम ओवर हो सकता है. सट्टा बाजार के एक बड़े बुकी बिरजू शाह ने बताया कि इस बार भारत पर रिकार्ड सट्टा लग रहा है. सटोरियों की पहली पसंद भारतीय टीम बन कर उभरी है. वहीं मुकाबले में देखा जाए तो पाकिस्तान कहीं टिकता नजर नहीं आ रहा.

    Share:

    INDIA गठबंधन पर BJP का तंज, क्रिकेट अंदाज में जारी किया राहुल गांधी का पोस्टर

    Sat Oct 14 , 2023
    नई दिल्ली: “पप्पू बेचारा बल्ले को ही समझता गिटार! इंडिया गठबंधन फिर हारने को तैयार…” बीजेपी ने क्रिकेट अंदाज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. लोकसभा और विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में बीजेपी राहुल को पुराने अंदाज में घेर रही है. बीजेपी की तरफ से एक पोस्टर जारी किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved