डेस्क: देवी देवताओं के मंत्रों का खासा महत्व होता है. अलग-अलग पूजा में अलग-अलग मंत्रों का जाप किया जाता है. कल रविवार से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस साल शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर को प्रारंभ हो रहे हैं और 24 अक्टूबर तक चलने वाले हैं. इन पवित्र दिनों में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. श्रद्धालु माता दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं ताकि माता दुर्गा प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाओं को पूर्ण करें. नवरात्रि में माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. नवरात्रि में अगर आप यह शुभ कार्य कर लेते हैं तो आर्थिक संकट नहीं होगा और गरीबी दूर हो जाएगी.
ज्योतिष ने बताया कि नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि में शक्ति की आराधना होती है. माता दुर्गा सर्व समृद्धि का प्रतीक हैं यानि माता दुर्गा में माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, मां पार्वती विराजमान हैं. तीनों शक्तियां एकत्रित होकर मां दुर्गा का रूप बनती हैं. इसलिए नवरात्रि में माता लक्ष्मी का भी प्रभाव रहता है. यदि नियम से माता दुर्गा की पूजा करते हैं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और अगर आप नवरात्रि में एक खास पाठ करते हैं तो माता लक्ष्मी जरूर प्रशन्न होती हैं. जिससे आपकी आर्थिक समस्या समाप्त हो जायेगी.
गरीबी दूर करने के लिए करें ये उपाय
पूरी दुनिया में ऐसा कोई ही व्यक्ति होगा, जो धन और सुख समृद्धि की कामना ना करता हो. वहीं एक ऐसा चमत्कारी पाठ है जिसका प्रयोग करने से आर्थिक तंगी और दरिद्रता कोसों दूर हो जाती है. नवरात्रि में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अगर आप नौ दिनों तक श्री सुक्तम का पाठ पूरे विधि विधान के साथ करें तो माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कभी कमी नहीं रहेगी.
क्या है श्री सुक्तम पाठ
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्री सुक्तम का पाठ किया जाता है. श्री सुक्तम ऋग्वेद से लिया गया है. इसका पाठ माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए किया जाता है. सुक्तम में 15 ऋचाये और माहातम्या सहित 16 ऋचाये होती हैं. बिना माहातम्या के सुक्तम पाठ अधूरा माना जाता है. जो भी श्रद्धापूर्वक सुक्तम का पाठ करता है वह सात जन्म तक निर्धन नहीं होता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved