• img-fluid

    Israel Hamas War: लेबनान बॉर्डर पर रॉयटर्स के पत्रकार की मिसाइल हमले में मौत, कई घायल

  • October 14, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दक्षिणी लेबनान में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक वीडियो जर्नलिस्ट की मिसाइल फायरिंग (missile firing) में मौत हो गई है. इस्सम अब्दुल्ला (Issam Abdullah) नाम के इस जर्नलिस्ट की मौत के साथ छह और पत्रकार भी घायल हो गए.

    रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़ अल जज़ीरा, एएफपी और रॉयटर्स के पत्रकार इसराइल की सीमा से सटे लेबनान के दक्षिणी इलाके में काम कर रहे थे. इसराइली बॉर्डर पर इस वक्त हिज़बुल्लाह और इसराइल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. लेबनान के प्रधानमंत्री नज़ीब मिकाती और हिज़बुल्लाह ने इस हादसे के लिए इसराइल को दोषी ठहराया है.



    इसराइल डिफेंस फोर्सेज ने उस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि यूएन में उसके दूत गिलार्ड एरदान ने कहा है, ” इस बात में कोई शक नहीं है कि हमारा अपना काम कर रहे किसी जर्नलिस्ट पर निशाना साधना मकसद नहीं है. लेकिन आप जानते हैं कि युद्ध के हालात में ऐसे हादसे हो सकते हैं.”

    उन्होंने कहा कि इसराइल इस मामले की जांच करेगा. रॉयटर्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस्सम अब्दुल्ला ब्रॉडकास्टर्स के लिए लाइव वीडियो सिग्नल देने के दौरान मारे गए. उनका कैमरा पहाड़ियों की ओर था. लेकिन एक बड़े धमाके ने उनका कैमरा हिला दिया. वहां धूल का एक बड़ा गुबार दिखा और फिर चीखने की आवाज आई.

    Share:

    भारत-श्रीलंका के बीच फेरी सर्विस शुरू, PM मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कही ये बात

    Sat Oct 14 , 2023
    चेन्नई। तमिलनाडु (TamilNadu) के नागपट्टिनम (Nagapattinam) और श्रीलंका (SriLanka) के कांकेसंथुराई (Kankesanthurai) के बीच फेरी सेवा (ferry service) के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शामिल हुए। इस समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नागपट्टिनम और कांकेसंतुराई के बीच फेरी सेवा के शुभारंभ को भारत-श्रीलंका संबंधों को मजबूत करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved