नई दिल्ली (New Delhi)। दक्षिणी लेबनान में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक वीडियो जर्नलिस्ट की मिसाइल फायरिंग (missile firing) में मौत हो गई है. इस्सम अब्दुल्ला (Issam Abdullah) नाम के इस जर्नलिस्ट की मौत के साथ छह और पत्रकार भी घायल हो गए.
रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़ अल जज़ीरा, एएफपी और रॉयटर्स के पत्रकार इसराइल की सीमा से सटे लेबनान के दक्षिणी इलाके में काम कर रहे थे. इसराइली बॉर्डर पर इस वक्त हिज़बुल्लाह और इसराइल एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. लेबनान के प्रधानमंत्री नज़ीब मिकाती और हिज़बुल्लाह ने इस हादसे के लिए इसराइल को दोषी ठहराया है.
उन्होंने कहा कि इसराइल इस मामले की जांच करेगा. रॉयटर्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस्सम अब्दुल्ला ब्रॉडकास्टर्स के लिए लाइव वीडियो सिग्नल देने के दौरान मारे गए. उनका कैमरा पहाड़ियों की ओर था. लेकिन एक बड़े धमाके ने उनका कैमरा हिला दिया. वहां धूल का एक बड़ा गुबार दिखा और फिर चीखने की आवाज आई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved