भोपाल: विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. छतरपुर में कांग्रेस विधायक (Congress MLA in Chhatarpur) आलोक चतुर्वेदी (Alok Chaturvedi) पर आचार संहिता का उल्लंघन (Code of Conduct violation) करने का आरोप लगा है. दरअसल, एफ एस टी की टीम ने ओरछा रोड़ थाना के हतना गांव में कांग्रेस विधायक के बैनर तले महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम ने छापा मारा तो पुलिस को सिलाई मशीनें मिली. साथ ही वो युवतियां भी मिली जो ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें सिलाई मशीने बांट रही थी.
पुलिस प्रशिक्षण दे रही युवतियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं बीजेपी की छतरपुर प्रत्याशी ललिता यादव ने कांग्रेस विधायक द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट हासिल करने की कोशिश में खुला आचार संहिता उल्लघंन मानते हुए उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर, इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है.
दूसरी तरफ अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप जायसवाल के खिलाफ कांग्रेस ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि विधायक सुनील सराफ के खिलाफ सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.
मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर एक साथ 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजें आएंगे. चुनावों का ऐलान होते ही प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू हो गई है. 30 अक्टूबर तक प्रदेश में नामांकन का दौर चलेगा, जबकि 31 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी और 2 नवंबर तक नाम वापसी का आखिरी दिन होगा. इस बार प्रदेश में वोटर्स की संख्या भी 10 प्रतिशत बढ़ गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved