• img-fluid

    MP Election 2023: प्रियंका गांधी की घोषणा की निर्वाचन आयोग को शिकायत

  • October 13, 2023

    मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले (Mandla district of Madhya Pradesh) की चुनावी आमसभा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की घोषणा के मामले में भाजपा के विधि प्रकोष्ठ (BJP’s legal cell) ने चुनाव निर्वाचन आयोग (election election commission) को शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि 12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के मंडल जिले में सभा के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हर विद्यार्थी को महीने में पांच सौ रुपये से डेढ़ हजार रुपये तक दिए जाने की घोषणा की।
    आचार संहिता लगने के बाद उनकी यह घोषणा प्रलोभन की श्रेणी में आती है।

    शिकायतकर्ता वकील पंकज वाधवानी ने कहा कि जिस योजना का उल्लेख प्रियंका गांधी ने किया, वह सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए है कि या प्राइवेट स्कूलों के लिए भी है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। प्रियंका ने सिर्फ मतदान को प्रभावित करने के लिए यह घोषण की। वाधवानी ने शिकायत में प्रियंका के भाषण की रिकार्डिंग व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए है। उन्होंने कहा कि इस तरह की नई घोषणा आचार संहिता के दौरान नहीं की जा सकती है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।


    उन्होंने निर्वाचन आयोग को आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आयोग से इस मामले में जांंच कर एक्शन लिए जाने की मांग भी की। आपको बता दे कि प्रियंका ने आदिवासी जिले मंडला में स्कूली बच्चों के लिए घोषणा अपने भाषण के दौरान की थी। 6 सितंबर को वे धार जिले के राजगढ़ में भी आई थी, लेकिन तब उन्होंने इस योजना का जिक्र नहीं किया था।

    Share:

    MP: महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, पड़ोसी ने पेट्रोल डालकर लगाई आग!

    Fri Oct 13 , 2023
    दमोह। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह के बटियागढ़ थाना क्षेत्र (Batiagarh police station area of Damoh) में एक महिला को जिंदा जलाया गया है और आरोप पड़ोसी पर लगा है। पड़ोसी ने अपने सामने रहने वाली महिला को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया (poured petrol and burnt him alive)। आग से झुलसी महिला को जिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved